
NDRF के महानिदेशक एसएन प्रधान ने बताया कि कोरोना वायरस में राज्यों की मदद के लिए NDRF की 12 और 50 उप-इकाइयां पूरे देश में स्टैंडबाय मोड पर तैनात हैं। उन्होंने कहा कि हर बटालियन में 400 कर्मचारी हैं और ये सभी कर्मचारी व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (PPE) से पूरी तरह सुसज्जित हैं और राज्यों की मांग पर किस भी वक्त मदद के लिए जा सकते हैं। आपको बता दें कि देश में किसी भी आपदा से निपटने के लिए सबसे पहले NDRF की टीम को लगाया जाता है और यदि इनके कर्मचारियों की संख्या कम पड़ती है तो सेना को तैनात किया जाता है। वहीं 26 मार्च तक देश में कोरोना मरिजों की संख्या 649 तक पहुंच गई और यदि इनकी संख्या बढ़ती है तो इससे निपटने के लिए देश को चीन, ईटली, स्पेन और अन्य कई देशों की तरह आपदा प्रबंधन के बाग सेना की मदद लेनी पड़ सकती है।
12 battalions & 50 sub-units deployed across country on standby. 400 personnel geared with Personal Protective Equipments (PPEs) are present in every battalion. We are ready to act anytime if states need: SN Pradhan, Director General of National Disaster Response Force #COVID19 pic.twitter.com/s7SjHtLxj9
— ANI (@ANI) March 26, 2020