नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम। केरल के कोझिकोड में शुक्रवार को दुबई से आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान रनवे से फिसल गया जिसके बाद यह विमान कई टुकड़ों में हो गया। इस दर्दनाक हादसे में 2 पायलट सहित 18 यात्रियों की मौत हो गई।
खबरों के अनुसार कोझिकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर विमान उतरते समय रनवे से फिसल गया और दो-तीन टुकड़ों में हो गया। विमान में 190 लोग सवार थे। पुलिस के अनुसार भारी बारिश की वजह विमान रनवे से फिसस गया और यह हादसा हुआ।
कल वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया की यह फ्लाइट AXB-1344 दुबई से कोझिकोड लौट रही थी। विमान में कुल 190 लोग सवार थे, इनमें 128 पुरुष, 46 महिलाएं, 10 बच्चे और 6 क्रू मेंबर्स थे।
एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने कहा- 127 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाकियों की इलाज के बाद छुट्टी हो गई है। विमान में आग लग जाती तो हमारा काम और मुश्किल हो जाता। इस हादसे में प्रभावित हुए यात्रियों और उनके परिवारों की मानवीय मदद के लिए दिल्ली और मुंबई से दो स्पेशल फ्लाइट की व्यवस्था की गई है।
उधर, एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी), डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) और फ्लाइट सेफ्टी डिपार्टमेंट (एफएसडी) की टीमें हादसे की जांच के लिए मौके पर पहुंच गई हैं।
Update on Kozhikode #crash
Evacuation completed.
Malappuram collector has informed that the rescue operations at the site have been completed.
Air india flight AXB1344 (@DXB to CCJ) had 190 passengers.
They all have been transferred to hospitals in Malappuram and Kozhikode.— Pinarayi Vijayan (@vijayanpinarayi) August 7, 2020
यह विमान कोरोना महामारी के कारण विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए वंदे भारत कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहा था और यह दुबई से यात्रियों को लेकर भारत के केरल में उतरा था। यह हादसा भारी बारिश के बीच रात 7 बजकर 40 मिनट के बाद हुआ। विमान कई टुकड़ों में बंटा हुआ नजर आ रहा है और उसका मलबा रनवे और उसके आसपास बिखरा पड़ा है।
केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने ट्वीट में कहा, “कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए विमान दुर्घटना को देखते हुए पुलिस और फायर फोर्स को तुरंत कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। बचाव और चिकित्सा सहायता के जरूरी इंतज़ाम करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा दुबई में मौजूद भारत के महावाणिज्य दूतावास ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। हेल्पलाइन नंबर – 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575
On behalf of the US Mission, we are deeply saddened by the news of the Air India accident in #Kozhikode. The victims and their loved ones are in our thoughts and prayers: Ken Juster, US Ambassador to India (file pic) pic.twitter.com/8eKAjYBrDm
— ANI (@ANI) August 8, 2020
इस हादसे के बाद केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन अधिकारियों से लगातार अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है कि विमान के हादसे से जुड़ा राहत एवं बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है और हादसे में घायल सभी यात्रियों को मल्लापुरम और कोझिकोट के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के सीएम पिनाराई विजयन से बात की। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीआरएफ से तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने को कहा।
इस हादसे पर अमेरिका ने शोक जताया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘केरल में हुए विमान हादसे के प्रभावितों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। हम दुख की इस घड़ी में मारे गए लोगों के परिवारों और उनके दोस्तों के साथ हैं। साथ ही घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।’’