कोहरे के चलते दिल्ली पहुंचने वाली 29 ट्रेन लेट


नई दिल्ली आने-जाने वाली लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियों को रविवार को रद्द किया गया है। इसके अलावा कोहरे के चलते कई ट्रेनें देरी से 5 घण्टे की देरी से चल रही हैं। देर से चलने वाली इन ट्रेनों में एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
देश Updated On :

नई दिल्ली। कंपकंपाती ठंड के बीच सोमवार को दिल्ली पहुंचने वाली 29 ट्रेन लेट है। देश के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार को भी कोहरा छाया है। रेलवे ने ट्रेनों को खराब मौसम को देखते हुए कुछ को रिशेड्यूल किया है। तो कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है।

रद्द होने वाली इन ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं। इससे जम्मू, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और प. बंगाल के रेल यातायात को ज्यादा प्रभावित किया है। नई दिल्ली आने-जाने वाली लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियों को रविवार को रद्द किया गया है। इसके अलावा कोहरे के चलते कई ट्रेनें देरी से 5 घण्टे की देरी से चल रही हैं। देर से चलने वाली इन ट्रेनों में एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

रेलवे के अनुसार सोमवार को दरभंगा दिल्ली एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, गया महाबोधी एक्सप्रेस, जबलपुर हजरत निजामुद्दीन गोदवाना एक्सप्रेस 4:30 घण्टे देरी से चल रही हैं ‘ कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल और बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5 घंटे लेट हैं। वहीं रेवा दिल्ली एक्सप्रेस, माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस और जा यनगर- अमृतसर स्पेशल ट्रेन करीब 3:50 घंटे लेट चल रही है।