देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 31 हजार नए मामले, कुल केस 97.64 लाख

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 31,521 नये मामले सामने आने से बृहस्पतिवार को संक्रमितों की संख्या 97,67,371 हो गयी। संक्रमण से 92.53 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं जिससे ठीक होने की दर 94.74 प्रतिशत हो गयी।

संक्रमण से अब तक 92,53,306 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में लगातार चौथे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या चार लाख से कम रही। देश में 3,72,293 मरीजों का उपचार चल रह है। यह संक्रमण के कुल मामलों का 3.81 प्रतिशत है।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख से ज्यादा हो गयी थी। इसके बाद 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को संक्रमितों की कुल संख्या 40 लाख से ज्यादा हो गयी।

इसके बाद 16 सितंबर को संक्रमण के 50 लाख से ज्यादा मामले हो गए और 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को संक्रमितों की संख्या 90 लाख से ज्यादा हो गयी।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक बुधवार को 9,22,959 नमूनों की जांच के साथ अब तक कुल 15,07,59,726 जांच हो चुकी है।

First Published on: December 10, 2020 3:03 PM
Exit mobile version