वंदे भारत अभियान के तहत आंध्र प्रदेश पहुंचे विदेशों में फंसे 459 भारतीय


विजयवाड़ा हवाईअड्डे के निदेशक जी मधुसुदन राव ने बताया किमंगलवार को एक विमान मनीला से जिसमें 166 यात्री सवार थेऔर दूसरा विमान आबूधाबी से जिसमें148 यात्री सवार थे विशाखापत्तनम में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर परपहुंचे। एयर इंडिया का यहविमान अबुधाबी सेलंदन और फिरमुंबई होते हुए सुबह आठ बजे हवाईअड्डे पहुंचा।



अमरावती। वंदे भारत अभियान के तहत बुधवार को लंदन से एयर इंडिया के एक विमान से 145 भारतीय यहां विजयवाड़ा हवाईअड्डे पर पहुंचे।

हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को एक विमान मनीला से जिसमें 166 यात्री सवार थे और दूसरा विमान आबूधाबी से  जिसमें 148 यात्री सवार थे विशाखापत्तनम में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पर पहुंचे।

विजयवाड़ा हवाईअड्डे के निदेशक जी मधुसुदन राव ने बताया कि एयर इंडिया का विमान लंदन से मुंबई होते हुए सुबह आठ बजे हवाईअड्डे पहुंचा। राव ने बताया कि आंध्र प्रदेश समेत देशभर में लॉकडाउन लागू होने के बाद यहां पहुंचने वाला यह पहला विमान है। नियमों के अनुसार सभी यात्रियों की जांच की गई और राज्य सरकार की मदद से उन्हें पृथक केंद्रों में भेजा गया।

एक अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय ट्रांजिट विमान के तौर पर विमान यहां उतरा और यहां पहुचने के बाद जिले के आधार पर यात्रियों की जांच के लिए पांच चिकित्सा काउंटर बनाए।बनाए गए। विशाखापत्तनम हवाईअड्डे के निदेशक राज किशोर ने बताया कि हवाईअड्डे पर एयर इंडिया के दो विमान पहुंचे। वंदे भारत अभियान के तौर पर मंगलवार रात को एक विमान अबू धाबी से और दूसरा मनीला (फिलीपीन) से आया।

उन्होंने बताया कि मनीला से आने वाला विमान मुंबई से होते हुए रात नौ बजकर 50 मिनट पर विशाखापत्तनम हवाईअड्डे पहुंचा जबकि अबू धाबी से आने वाला विमान रात साढ़े आठ बजे पहुंचा। उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों की अच्छे तरीके से जांच की गई और उन्हें उनकी पसंद के अनुसार किराये पर या राज्य सरकार के पृथक केंद्रों में भेजा गया। किशोर ने कहा, ‘‘किसी भी यात्री में बीमारी के लक्षण दिखाई नहीं दिए।’’



Related