LBS अकादमी में 57 प्रशिक्षु कोरोना संक्रमित, 3 दिसम्बर तक संस्थान बंद

देहरादून। मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में 57 प्रशिक्षु अधिकारियों के कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के कारण संस्थान को तीन दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है।

अकादमी के अधिकारियों ने बताया कि 57 प्रशिक्षु अधिकारियों के कोरोना से पीड़ित पाए जाने के कारण संस्थान को तीन दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है और इस दौरान प्रशिक्षण सहित सभी गतिविधियों का संचालन ऑनलाइन किया जाएगा।

शुक्रवार से अब तक 57 अधिकारी प्रशिक्षु कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन सभी को एक विशेष रूप से तैयार कोविड केयर सेंटर में अलग रखा गया है। शुक्रवार से अब तक अकादमी में 162 आरटी-पीसीआर परीक्षण किए गए हैं ।

अधिकारी प्रशिक्षुओं और स्टाफ सदस्यों द्वारा सामाजिक दूरी रखने, लगातार हाथ धोने और मास्क पहनने से संबंधित प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है।

First Published on: November 22, 2020 3:08 PM
Exit mobile version