राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के 80 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

भाषा भाषा
देश Updated On :

हैदराबाद। सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के प्रशासनिक और रखरखाव विभागों के 80 कर्मचारियों को कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित पाये जाने के बाद पृथक-वास में भेज दिया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अकादमी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों को प्रशिक्षण देने वाले इस प्रतिष्ठित संस्थान में संक्रमित पाए गए कर्मचारी प्रशिक्षण कार्य में शामिल नहीं थे।

अधिकारी ने कहा, आईपीएस प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देने वाला कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया है। जिन प्रशासनिक कार्यों की तात्कालिक आवश्यकता नहीं है उन्हें टाल दिया गया है। संक्रमित कर्मचारियों को विभिन्न स्थानों पर पृथक-वास में भेज दिया गया है और उनकी हालत ठीक है।