
नई दिल्ली। भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के एक दिन में रिकार्ड 5611 मामले बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत की आबादी के लगभग बराबर जनसंख्या वाले, 15 सर्वाधिक प्रभावित देशों में 84 गुना अधिक मौतें हुई हैं और 34 गुना अधिक संक्रमण फैला है।
कोविड-19 के कारण भारत में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3,435 हो गया और कुल मामलों की संख्या 1,08,923 हो गई। मंगलवार सुबह आठ बजे से लेकर अगले 24 घंटे के दौरान 140 लोगों की मौत हुई है।
कोविड-19 के बारे में संवाददाता सम्मेलन के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि करीब 2.94 प्रतिशत मामलों में ऑक्सीजन सहायता देने की जरूरत है, तीन प्रतिशत को आईसीयू (सघन चिकित्सा कक्ष) की और 0.45 प्रतिशत मामलों में जीवनरक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर सपोर्ट) की जरूरत है । भारत में कोरोना वायरस के उपचाररत मामलों की संख्या 63624 हैं जबकि 45299 लोग इस संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं।
अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में केवल 6.39 प्रतिशत में आक्सीजन सहायता या आईसीयू या वेंटिलेटर की जरूरत है। जल्द पहचान हो जाने से कई लोग ठीक हो रहे हैं। हम स्वास्थ्य ढांचे को भी उन्नत बना रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘लॉकडाउन के दौरान हमने ऑक्सीजन सहायता वाले बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर सहित अस्पतालों की आधारभूत संरचना को उन्नत बनाया है। हमारी कोशिशों ने विश्वास बढ़ाया है कि हम राज्यों के साथ मिलकर कोविड-19 के मामलों से निपटने के लिए तैयार हैं और साधन भी हैं । ’’
अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा जारी स्थिति रिपोर्ट के आंकड़ों का विश्लेषण किया और पाया है कि दुनिया में प्रति लाख आबादी पर 62 लोग प्रभावित हुए हैं जबकि भारत में प्रति लाख आबादी पर 7.9 लोग प्रभावित हुए हैं ।
संयुक्त सचिव ने कहा, ‘‘इतनी ही आबादी के बावजूद शीर्ष 15 देशों में कोविड-19 के कुल मामले भारत की तुलना में 34 गुणा अधिक है तथा इतनी ही आबादी की तुलना में कुल मृत्यु भारत की तुलना में शीर्ष 15 देशों में 83 गुणा ज्यादा है। अब तक भारत में प्रति लाख आबादी पर 0.2 मौत हुई है जबकि दुनिया का आंकड़ा 4.1 का है।’’
क्या सरकार कोविड-19 के उपचार की योजना से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को हटाने पर विचार कर रही है, इस सवाल पर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि इसके असर के बारे में समीक्षा के बाद इस पर कोई फैसला होगा । आईसीएमआर में महामारी विज्ञान और संक्रामक रोग विभाग के प्रमुख रमण आर गंगाखेडकर ने कहा कि मंगलवार को दोपहर साढ़े 12 बजे तक कोविड-19 की 25.36 लाख जांच हुई है । दूसरी बार, 24 घंटे के भीतर एक लाख से ज्यादा जांच हुई ।
Related
-
ट्रंप की टैरिफ धमकी पर मोदी सरकार ने संसद में दिया जवाब ?
-
राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे और जेपी नड्डा के बीच बहस
-
छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे के ठिकानों पर ED की रेड, 15 जगहों पर छापेमारी
-
ललित मोदी को बड़ा झटका, वनुआतु की सरकार रद्द करेगी पासपोर्ट
-
गुजरात कांग्रेस को लेकर राहुल गांधी का बड़ा दावा-‘आधे लोग बीजेपी से मिले हुए हैं, अगर निकालना…’
-
PM मोदी ने वनतारा वाइल्डलाइफ का किया उद्घाटन, जानवरों को देखते हुए गुजारा वक्त
-
दिल्ली : गौ रक्षा दल और हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने अकबर रोड पर पोती कालिख
-
आकाश आनंद के निष्कासन पर उदित राज बोले-‘अब साबित हो गया है बीएसपी को बीजेपी चला रही है’