तीन साल में यौन उत्पीड़न, घृणा से जुड़े CYBER CRIME के 93 हजार मामले : रेड्डी


सरकार ने बुधवार को कहा कि देश में 2017 से 2019 के बीच धोखाधड़ी, यौन उत्पीड़न और घृणा से जुड़े साइबर अपराध के 93 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए।


भाषा भाषा
देश Updated On :

नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को कहा कि देश में 2017 से 2019 के बीच धोखाधड़ी, यौन उत्पीड़न और घृणा से जुड़े साइबर अपराध के 93 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए।

गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट का उपयोग बढ़ने के साथ ही साइबर अपराध की संख्या में भी वृद्धि हो रही है।

राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो द्वारा संकलित एवं प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार 2017 में 21,796, 2018 में 27,248 तथा 2019 में 44,546 साइबर अपराध मामले दर्ज किए गए।

रेड्डी ने कहा, ‘‘देश में होने वाले साइबर अपराध के पीछे जो विभिन्न मंशा रहीं उनमें व्यक्तिगत शत्रुता, धोखाधड़ी, यौन उत्पीड़न, घृणा फैलाना, पायरेसी का विस्तार, सूचनाओं की चोरी आदि शामिल हैं।’’



Related