
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने का माहौल बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आतंकियों को कल्पना से परे होने वाली सजा भुगतने का ऐलान कर चुके हैं। इस बीच कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और कई कांग्रेस नेताओं ने पहलगाम हमले पर बयान जारी किए। इन बयानों पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस नेताओं को निशान-ए-पाकिस्तान दिए जाने की मांग कर दी।
इस मामले पर अब कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने नाराजगी जताई है। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने पहलगाम हमले को लेकर कांग्रेस नेताओं की अलग-अलग बयानबाजी पर नाराजगी जताई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इस पर ऐतराज जताया है। सूत्रों का कहना है कि ऐसे बयानों से दूरी बनाए रखने के लिए कांग्रेस नेताओं को जल्द अधिकारिक तौर पर नसीहत जारी हो सकती है।
सूत्रों के मुताबिक पार्टी के नेताओं को कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में पास हुए प्रस्ताव से अलग बयान ना देने की नसीहत दी जा सकती है। गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले पर हुई ऑल पार्टी मीटिंग के बाद मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने साफ किया था कि इस मामले में विपक्ष सरकार के साथ है।