नई दिल्ली। संसद भवन की कक्ष संख्या 59 में बुधवार को सुबह मामूली आग लग गई जिस पर कुछ देर में ही काबू पा लिया गया।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, संसद की अग्निशमन इकाई को सुबह करीब आठ बज कर पांच मिनट पर संसद भवन में प्रेस रूम के बगल में, कक्ष संख्या 59 में आग लगने की सूचना मिली।
अग्निशमन विभाग के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे। कक्ष में रखे एक कम्यूटर सेट, कुर्सी और मेज में आग लगी थी। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया और अग्निश्मन विभाग के कर्मी सुबह आठ बज कर 50 मिनट पर वापस लौटे। इन दिनों संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है।