IMF की रिपोर्ट के बाद राहुल ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीति पर बोला हमला

भास्कर न्यूज ऑनलाइन भास्कर न्यूज ऑनलाइन
देश Updated On :

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) की रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलै है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी के मामले में भारत बांग्लादेश से नीचे चली जाएगी। इसके बाद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीति पर हमला बोलते हुए सवाल उठाएं हैं। राहुल गांधी ने आईएमफ (IMF) के अनुमान संबंधी एक ग्राफ को साझा करते हुए ट्वीट किया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अपने इस ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा है कि बीजेपी के नफरत भरे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की 6 साल की ठोस उपलब्धि। बांग्लादेश भारत से आगे निकलने के लिए तैयार है।


आईएमएफ की रिपोर्ट World Economic Outlook के मुताबिक 31 मार्च, 2021 को खत्म हो रहे इस वित्त वर्ष के दौरान भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी 10.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1877 डॉलर रह जाएगी। आईएमएफ की रिपोर्ट के मुताबिक पड़ोसी बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति जीडीपी 2020 में 4 फीसदी बढ़कर 1,888 डॉलर पहुंचने का अनुमान है। आईएमएफ ने इस रिपोर्ट में बताया है कि चालू वित्तीय वर्ष में दुनिया में जहां 4.4 फीसदी की गिरावट आएगी वहीं केवल चीन ही एकमात्र देश होगा, जिसकी जीडीपी 1.9 फीसदी बढ़ सकती है।

हाल ही में IMF ने अनुमान जताया है कि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था में 10.3 फीसदी की गिरावट हो सकती है। आईएमएफ ने यह भी कहा है कि पहली तिमाही के नतीजों ने भारत की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर डाला है। ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में अभी इसकी मुश्किलें कम नहीं होने वाली हैं। अनुमान से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि ऐसा ही रहा तोआने वाले दिनों में प्रति व्यक्ति जीडीपी के मामले में भारत बांग्लादेश से नीचे चला जाएगा।