नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। अब यह सिर्फ देश का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का विवादित मुद्दा बन चुका है।
बता दें कि इस आंदोलन ने अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां तब बटोरी जब अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना और क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया। जिसके बाद भारतीय राजनीति में उथल-पुथल मच गई। जिस पर भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि किसी भी तथ्य को बिना जांचे बयानबाजी न करें, साथ ही सरकार की ओर से इसे विदेशी प्रोपेगेंडा का हिस्सा करार दिया गया।
हालांकि इस मामले पर अब सरकार ने खेल, फिल्म और संगीत जगत के कई बड़े सितारों को मैदान में उतार दिया है। जिन्होंने ट्वीट कर सरकार के साथ एक जुट होने की अपील की है।
वहीं भारतीय सेलेब्रिटीज के इन ट्वीट को इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज के ट्वीट का जवाब माना जा रहा है। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर #IndiaStandsTogether, #IndiaAgainstPropaganda, #IndiaTogether ट्रेंड कर रहा है।
जहां फिल्मी हस्तियों में एक्टर सुनील शेट्टी, डायरेक्टर करण जौहर, एकता कपूर ने ट्वीट करते हुए विदेश मंत्रालय के बयान का समर्थन किया है, साथ ही लिखा कि, किसानों के हक में हम सभी हैं, लेकिन किसी विदेशी प्रोपेगेंडा में ना आएं और एकजुट रहें।
Farmers constitute an extremely important part of our country. And the efforts being undertaken to resolve their issues are evident. Let’s support an amicable resolution, rather than paying attention to anyone creating differences. 🙏🏻#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda https://t.co/LgAn6tIwWp
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 3, 2021
इसी कड़ी में स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी ट्वीट कर लिखा कि, भारत एक गौरवशाली राष्ट्र है और हम अपनी किसी भी समस्या का हल खुद ही निकाल सकते हैं। ऐसे में किसी बाहरी बयानबाजी पर ध्यान ना दें।
#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda pic.twitter.com/JpUKyoB4vn
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) February 3, 2021
इसी के साथ ही खेल जगत के मशहूर खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और साइना नेहवाल जैसे कई खिलाड़ी सोशल मीडिया पर सरकार की साख बचाने में उतर आए हैं।
India’s sovereignty cannot be compromised. External forces can be spectators but not participants.
Indians know India and should decide for India. Let’s remain united as a nation.#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 3, 2021
गौरतलब है कि अमेरिकी पॉपस्टार रिहाना के अलावा ग्रेटा थनबर्ग का ट्वीट के बाद यह मसला और गंभीर हो चुका है। जिसने अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जोर पकड़ लिया है।