AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी बोले-आप और बीजेपी दोनों की मां है संघ


ओवैसी ने यह भी आरोप लगाया कि पीएम मोदी द्वारा अजमेर दरगाह को भेजी गई चादर का असल उद्देश्य सिर्फ दिखावा है।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
देश Updated On :

दिल्ली में चुनावी सरगर्मियां बढ़ने के बीच एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी वैचारिक रूप से एक जैसी हैं और दोनों ही हिंदुत्व का पालन करती हैं। उन्होंने कहा कि संघ ही इन दोनों पार्टियों की ‘मां’ है। उन्होंने कहा कि संघ ने इन्हें बनाया है। संघ ने जनसंघ का निर्माण किया और फिर 1980 में बीजेपी बनी। दूसरी पार्टी आप 2012-13 में बनी। यह एक बड़ा संस्थान है। दिल्ली चुनाव में बीजेपी और आप दोनों के हिंदुत्व की राजनीति करने संबंधी सवाल पर उन्होंने यह बात कही।

ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली चुनावों में हिस्सा लेगी। पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष यह तय करेंगे कि वे कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ओवैसी ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली में कचरा उन इलाकों में डाला जा रहा है, जहां मुस्लिम रहते हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी यह ड्रामा करती है कि उसने स्कूल और अस्पताल बनवाए हैं, लेकिन यह विकास के दावे झूठे हैं। यह मुस्लिम इलाकों में देखा जा सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को दिल्ली में वीर सावरकर के नाम पर कॉलेज की आधारशिला रखने पर ओवैसी ने कहा कि वह मोदी से यह सवाल पूछना चाहेंगे कि क्या एनडीए सरकार कपूर आयोग की रिपोर्ट को मानती है, जिसमें कहा गया था कि सावरकर महात्मा गांधी की हत्या की साजिश में शामिल थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी का मुगलों से नफरत जाहिर करना किसी से छिपा नहीं है, तो फिर बीजेपी उस व्यक्ति को क्यों पसंद करती है, जिसने गांधीजी की हत्या में भूमिका निभाई थी।

ओवैसी ने यह भी आरोप लगाया कि पीएम मोदी द्वारा अजमेर दरगाह को भेजी गई चादर का असल उद्देश्य सिर्फ दिखावा है। उन्होंने कहा कि सरकार को अदालतों में चल रहे उन मुकदमों को रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए, जिनमें यह दावा किया जा रहा है कि कुछ मस्जिदें या दरगाहें नहीं हैं। उन्होंने कहा, “चादर भेजने का संदेश यह है कि सरकार मस्जिदों में विश्वास रखने वालों की देखभाल करती है। लेकिन बीजेपी और संघ परिवार के लोग अदालतों में यह दावा कर रहे हैं कि ख्वाजा अजमेरी दरगाह दरगाह नहीं है, जैसे उन्होंने कुछ मस्जिदों को लेकर भी ऐसा ही दावा किया था।”

ओवैसी ने कहा कि असल काम तो सरकार का यह है कि वह ऐसे दावों को रोकें। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को पीएम मोदी की ओर से अजमेर दरगाह पर भेजी गई चादर चढ़ाई, जो सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर भेजी गई थी। मोदी द्वारा चादर भेजने पर ओवैसी ने कहा कि बीजेपी और संघ परिवार से जुड़े लोग अदालतों में कई जगहों पर खुदाई का दावा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मौजूद मस्जिदें या दरगाहें सही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री चाहें, तो ये सभी चीजें रुक सकती हैं।

चीन द्वारा दो काउंटी बनाने पर केंद्र द्वारा विरोध दर्ज कराने पर ओवैसी ने कहा कि सरकार चीन से निवेश चाहती है और पड़ोसी देश के साथ व्यापारिक असंतुलन को सहन कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार चीन से डरती है। क्या विरोध है? वे (चीन) हमारे क्षेत्र में काउंटी बना रहे हैं, हमारे क्षेत्र में बांध बना रहे हैं। अगर बांध बनेगा तो किसे नुकसान होगा?