यूक्रेन से 240 छात्रों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट पहुंची दिल्ली

प्रदीप सिंह प्रदीप सिंह
देश Updated On :

नई दिल्ली। यूक्रेन में फंसे 240 छात्रों को लेकर हंगरी से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की एक और विशेष उड़ान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंच गई है। फ्लाइट इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल नंबर 3 पर उतरी। फिलहाल छात्र अंदर हैं और कुछ औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

हवाई अड्डे से अपने घर पहुंचने वाले छात्रों को राज्य सरकारों द्वारा हेल्प डेस्क उपलब्ध कराए गए हैं। कुछ छात्रों के परिवार के सदस्य भी उनका स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे।

एक छात्र के पिता कुमार ने कहा, “बसें उपलब्ध कराई गई हैं। विमान उपलब्ध कराए गए और हमसे एक पैसा भी नहीं लिया गया। मेरी बेटी यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से में थी जहां उस समय युद्ध शुरू नहीं हुआ था। अब वह यहां पहुंच गई है। मुझे खुशी हो रही है, हमारी बच्चे सुरक्षित हैं।”