अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती


सूचना के मुताबिक छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर उन्हें राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि नास्ते के दौरान उन्हें अचानक सीने में तेज दर्ज महसूस हुआ और सांस लेने में तकलीफ होने लगी।



रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अजीत जोगी के पुत्र और पूर्व विधायक अमित जोगी ने समाचार एजेंसी ‘भाषा’ को बताया कि शनिवार दोपहर अजीत जोगी नाश्ता कर रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।

अमित जोगी ने बताया कि इसके बाद अजीत जोगी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। अभी अजीत जोगी की हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल में अजीत जोगी की पत्नी और कोटा क्षेत्र से विधायक रेणु जोगी तथा अन्य लोग मौजूद हैं। अमित जोगी ने बताया कि घटना के दौरान बिलासपुर में थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद वह रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

सूचना के मुताबिक छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर उन्हें राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि नास्ते के दौरान उन्हें अचानक सीने में तेज दर्ज महसूस हुआ और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। रायपुर स्थित नारायण अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अजीत जोगी को cardiac arrest आया है और फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।

अमित जोगी ने ट्वीट कर लोगों से दुआ करने की अपील की है। उन्होंने लिखा कि पापा की तबियत बहुत गम्भीर है। ढाई करोड़ छत्तीसगढ़वासियों की प्रार्थनाओं और ईश्वर की इच्छा पर ही अब सब कुछ निर्भर है। वे एक योद्धा हैं। हम को पूर्ण विश्वास है कि वो जल्द ही,एक बार फिर इस परिस्थिति को हराकर स्वस्थ और अजेय होंगे। दवाओं के साथ उन्हें आपकी दुआओं की जरूरत है।

 बता दें कि एक सडक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद कई वर्षों से अजीत जोगी व्हील चेयर पर हैं। इस दौरान उन्हें कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं भी हो गईं। पिछले दिनों लंबे समय तक वे अस्पताल में भर्ती भी रहे थे।

भारतीय प्रशासनिक सेवा से राजनीति में आए अजीत जोगी वर्तमान में मारवाही क्षेत्र से विधायक हैं। वह 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के दौरान यहां के पहले मुख्यमंत्री बने तथा 2003 तक मुख्यमंत्री रहे। राज्य में 2003 में हुए विधानसभा के पहले चुनाव में कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी से पराजित हो गई थी।

राज्य में कांग्रेस नेताओं से मतभेद के चलते जोगी ने वर्ष 2016 में नई पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का गठन कर लिया था और वह उसके प्रमुख हैं।