बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने शनिवार (18 जनवरी) को अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में तेजी से काम किया जा रहा है और आरोपी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने मीडिया से कहा, “आप लोगों ने हमसे सैफ अली खान पर हमले के बारे में पूछा था, लेकिन आप लोगों ने पूरी जानकारी लिए बिना ही अलग-अलग कहानियां चला दीं।”
उन्होंने कहा, “सीसीटीवी की जांच की जा रही है। अब हम यह भी देख रहे हैं कि आरोपी चोरी के इरादे से गया था या कुछ और था। यह भी देख रहे हैं कि आरोपी कहीं फरार हो गया है या नहीं। सरकार में रहते हुए हमारी कोशिश है कि चाहे देवेंद्र फडणवीस हों या मैं, राज्य के हर हिस्से में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी बनी रहे।”
उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने यह भी कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की जाएगी। जानकारी के अनुसार, सैफ पर हमला करने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कुल 35 टीम बनाई है, जिसमें 15 टीम मुंबई क्राइम ने और 20 टीम मुंबई की लोकल पुलिस ने बनाई है। बताया जा रहा है कि पुलिस अब तक सैफ मामले में 40 से 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
गौरतलब है कि गुरुवार तड़के चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने अभिनेता सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला किया। हमले में एक्टर घायल हो गए। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। अभिनेता के स्वास्थ्य को लेकर उनकी टीम की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि वह अब खतरे से बाहर हैं।