अलका लांबा ने PM Modi और पहलवान योगेश्वर दत्त पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, दर्ज हो सकती है FIR

अलका लांबा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो ट्वीट की। मोदी इस फोटो में संघ की वेशभूषामें नजर आ रहे हैं। फोटो के माध्यम से अलका ने संघ और भारतीय जनता पार्टी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

एक तरफ पूरा विश्व कोरोना वायरस से जंग लड़ने में लगा हुआ वहीँ दूसरी ओर भारत में राजनीति नित निम्न स्तर को छूती जा रही है. और इस ओछी राजनीति की केंद्रबिंदु हैं अलका लांबा. अक्सर विवादों में बनी रहने वालीं अलका लांबा इस बार अपनी निम्न स्तरीय भाषा को लेकर निशाने पर हैं. जानें क्या है पूरा मामला : 
PM Modi की तस्वीर शेयर कर BJP नेताओं को कहा नाजायज़ औलाद
अलका लांबा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो ट्वीट की। मोदी इस फोटो में संघ की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं। फोटो के माध्यम से अलका ने संघ और भारतीय जनता पार्टी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसी के जवाब में पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा,”नाजायज़ कौन है ये तो आपकी बातों से ही लगा रहा, जिस इंसान की फोटो आपने लगाईं है (PM Modi) उसके लिए पूरे देश के प्रेम को आपने देख ही लिया होगा, पूरा देश साथ है लेकिन आपके जैसे कुछ मानसिक रोगियों को छोड़कर।  
योगेश्वर दत्त को कहा: अपनी मां से पूछ तेरा बाप कौन है 
इसपर अलका लांबा ने उनके मां और बाप को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी. उन्होंने कहा , अपनी मां से पूछ तेरा बाप कौन है? अगर वो कहे कि जिसके साथ तूने DP लगाईं है वही तेरा बाप है तो मां जइयो,वही तेरा बाप है। 
इस ट्वीट का जवाब देते हुए ओलंपिक पदकधारी योगेश्वर दत्त ने इसे ओछी मानसिकता और मानसिक दिवालियापन का परिचायक बताया. साथ ही साथ महिला कार्ड खेलने की राय भी दे डाली।
बजरंग पूनिया ने अलका लांबा को माफ़ी मांगने को कहा  
योगेश्वर दत्त को अपना गुरू मानने वाले बजरंग पूनिया ने भी योगेश्वर दत्त के पक्ष में जवाब देते हुए अलका लांबा से माफ़ी मांगने की बात कही है।  

खुद समझें पूरा मामला : 

First Published on: April 6, 2020 9:41 PM
Exit mobile version