पंजाब में ढाबे के पास लावारिस मिली मुख्तार को कोर्ट ले जाने वाली एम्बुलेंस

Ritesh Mishra Ritesh Mishra
देश Updated On :

नई दिल्ली। पंजाब के गृह विभाग की चिट्ठी मिलने के बाद रोपड़ जेल में बंद कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी को यूपी लाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है। मुख्तार को लाने के लिए एडीजी रैंक के अधिकारी की अगुवाई में टीम पंजाब रवाना हो चुकी है। इस बीच मुख्तार अंसारी को मोहाली कोर्ट ले जाने के लिए इस्तेमाल की गई एंबुलेंस रोपड़ के पास मनाली रोड पर लावारिस हालत में एक ढाबे के पास मिली है।

बता दें कि, इसी एंबुलेंस से मुख्तार को मोहाली कोर्ट में पंजाब पुलिस ने पेश किया था। पंजाब पुलिस की टीम एंबुलेंस को कब्जे में लेने पहुंची है। वहीं सोमवार को अंसारी को पंजाब से लाने के लिए यूपी पुलिस की टीम जाएगी। मुख्तार के एंबुलेंस केस की जांच के लि पंजाब के रोपड़ यूपी पुलिस की एक टीम पहुंच चुकी है। मुख्तार के एंबुलेंस मामले में यूपी के बाराबंकी में केस दर्ज किया गया है।

मुख्तार को लेने 100 लोगों की पुलिस टीम जाएगी, जिसमें दो डिप्टी एसपी रैंक के भी होंगे। मुख्तार अंसारी को लाने के लिए यूपी पुलिस की 100 लोगों की टीम सोमवार (5 अप्रैल) को पंजाब के रोपड़ जा रही है। इस टीम में दो डिप्टी एसपी लेवल के अफसर भी शामिल हैं। पंजाब के रोपड़ जेल से 8 अप्रैल को मुख्तार अंसारी का हैंडओवर होना है।

यूपी पुलिस की टीम पंजाब के रोपड़ पहुंचेगी इसके बाद हैंडओवर का प्रॉसेस शुरू होगा। 12 अप्रैल को पंजाब में मुख्तार अंसारी की फिर से पेशी है, लेकिन अब ये पेशी यूपी की जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। फिलहाल बड़ी खबर ये ही कि मुख्तार अंसारी को यूपी लाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और 8 अप्रैल को मुख्तार को यूपी लाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को कहा कि गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को लाने के लिए बांदा से सोमवार को पुलिस की एक टीम पंजाब भेजी जाएगी। पंजाब के गृह विभाग ने अंसारी की हिरासत उत्तर प्रदेश सरकार को आठ अप्रैल तक रूपनगर जेल से लेने के लिए कहा है।

चित्रकूट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक धाम के.सत्यनारायण ने कहा कि उन्हें लाने के लिए सोमवार को बांदा से पुलिस की एक टीम भेजी जाएगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अंसारी को किस जेल में रखा जाएगा, इस बारे में फैसला एक बैठक में लिया जाएगा। इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इलाहाबाद जोन, प्रेम प्रकाश ने कहा कि टीम सोमवार सुबह रवाना होगी और एक एंबुलेंस भी होगी।

उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) को लिखे पत्र में पंजाब के गृह विभाग ने विचाराधीन कैदी अंसारी के स्थानांतरण के लिए उपयुक्त इंतजाम करने को कहा है। पत्र में कहा गया है कि जिला कारागार रूपनगर में कैदी को आठ अप्रैल को, या इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपा जाएगा। उसमें कहा गया है कि अंसारी को कई बीमारियां भी हैं और रूपनगर जेल से उत्तर प्रदेश की जेल ले जाने का प्रबंध करने के दौरान इसका ध्यान रखा जाना चाहिए।

यहां उल्लेखनीय है कि जिस एम्बुलेंस से मुख्तार को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया था, उसको लेकर यूपी के पूर्व डीजीपी बृजलाल ने भी सवाल उठाए थे। पूर्व डीजीपी बृजलाल ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि ये एम्बुलेंस नहीं, मुख्तार का चलता-फिरता बुलेटप्रूफ किला है। इस एम्बुलेंस का ड्राइवर सलीम है। जिस एम्बुलेंस से मुख्तार को कोर्ट ले जाया गया था, वो यूपी के बाराबंकी में ARTO में रजिस्टर्ड है। हालांकि बाराबंकी पुलिस ने उस डॉक्टर के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है।