नई दिल्ली। महाचक्रवात अम्फान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही मचाई है। दोनों राज्यों में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। बुधवार रात इन इलाकों में तेज बारिश और तूफानी हवाएं चलती रही। हवा की रफ्तार ऐसी थी मानो धरती पर जो कुछ भी है सब उखाड़कर उड़ा ले जाने को बेकरार है। बुधवार शाम के समय जब तूफान पूरे जोर पर था। तूफान के चलते हावड़ा ब्रिज बिल्कुल नजर नहीं आ रहा था।
ऐसा ही मंजर बंगाल में कई जगहों पर दिखी, जहां भयंकर तबाही हुई है। यहां राहत टीमें टूटे पेड़ों को सड़कों से हटाने में जुटी हैं, लेकिन काम खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। सड़कों पर पानी भरा होने के चलते राहत काम में और भी मुश्किल आ रही है। बंगाल में समुद्र तट से टकराने के दौरान तूफान की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा पहुंच गई थी, जबकि कई घंटे बाद तक कोलकाता शहर में 130 किमी प्रति घंटे की तक की रफ्तार से हवाएं चलती रहीं। अम्फान का सबसे ज्यादा कहर प. बंगाल के उत्तर 24 परगना, दक्षिणी 24 परगना, मिदनापुर और कोलकाता में रहा।
पश्चिम बंगाल में डीएम, एसपी और प्रशासन के अधिकारी इस तूफान के चलते जमीनी स्तर पर मौत का आंकड़ा जुटाने में लगे हैं, लेकिन मिली जानकारी के अनुसार, तूफान में 10-12 लोगों के मौत हुई है। वहीं बंगाल के मुकाबले ओडिशा में तूफान का कहर कुछ कम रहा।यहां ज्यादा असर बालासौर, भद्रक और केंद्रपाड़ा में दिखा लेकिन इन इलाकों में भी हवा की रफ्तार 110 किमी से ज्यादा नहीं रही। इसके बावजूद ओडिशा में अभी तक 3 लोगों की मौत की खबर है।
हावड़ा-नई दिल्ली एसी स्पेशल रद्द
महाचक्रवात अम्फान के कारण हावड़ा-नई दिल्ली एसी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को रद्द कर दी गई। बुधवार को रवाना होने वाली 02301 हावड़ा-नई दिल्ली एसी स्पेशल एक्सप्रेस और 21 मई को चलने वाली नई दिल्ली-हावड़ा एसी स्पेशल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। वहीं हावड़ा में कोच लोहे की चेन से बांधे गए।