अंडमान चुनाव: पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी


अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह के ग्रामीण इलाकों में पंचायत चुनाव और पोर्ट ब्लेयर नगर परिषद में निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी…


भाषा भाषा
देश Updated On :

पोर्ट ब्लेयर। अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह के ग्रामीण इलाकों में पंचायत चुनाव और पोर्ट ब्लेयर नगर परिषद में निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जेएनआरएम कॉलेज और राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा और कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए मतगणना शुरू हुई।

पंचायत चुनाव के लिए छह मार्च को 685 सीटों पर कुल 1.64 लाख मतदाताओं में से लगभग 70.20 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जबकि नगर निकाय के 24 वार्डों में 1.32 लाख मतदाताओं में से 49.23 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

ग्रामीण क्षेत्रों और शहर के 800 मतदान केन्द्रों पर कड़ी नजर रखने के लिए सूक्ष्म पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और उनके सहयोगियों के कुल 110 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है।