अनिल अंबानी हुए कंगाल, वकीलों के फीस के लिए बेचे गहने

बबली कुमारी बबली कुमारी
देश Updated On :

नई दिल्ली। देश के जाने माने अमीरों और टॉप के उद्योगपतियों के लिस्ट में शीर्ष पर शामिल होने वाले अनिल अंबानी की आर्थिक हालत क्या इतनी खस्ता हो चुकी है कि अब वह अपने वकीलों को फीस तक देने के लिए गहने बेच रहे हैं ? अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी शानोशौकत से जीवन बिताते थे, आज एक साधारण जीवन जीने के लिए मज़बूर है। यह कोई कयास नहीं अनिल अंबानी की स्कीकारोक्ति है। कर्ज के बोझ तले दबे उद्योगपति अनिल अंबानी ने यूके की एक अदालत को यह बताया की उनके पास केवल एक कार है और कर्ज के बोझ में इतने दबे हुए हैं कि अपने वकीलों को फीस तक नहीं दे पा रहे हैं।

अनिल अंबानी ने कोर्ट में कहा कि इस साल जनवरी से जून के बीच उन्होंने 9.9 करोड़ रुपये की कीमत के गहने बेचे और अब उनके पास अब कुछ भी कीमती सामान नहीं बचा है। जब उनसे लग्जरी कारों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘ये सारे मीडिया में उड़ाई गयी अफवाहें हैं । मेरे पास कभी रॉल्स रॉयस नहीं थी। अभी मैं सिर्फ एक कार का इस्तेमाल कर रहा हूं।’

इस साल के 22 मई को,ब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने अनिल अंबानी को चीन के तीन बैंकों में लगभग 5,281 करोड़ रुपए और 12 जून ,2020 तक लगभग 7 करोड़ रुपए का ऋण देने को कहा था। कानूनी खर्च के रूप में इसके बाद 15 जून को ,चीन के एक औद्योगिक और वाणिज्यक बैंक के नेतृत्व में चीनी बैंकों ने अनिल अंबानी की संपत्ति के बारे में जानकारी मांगी। 29 जून को, मास्टर डेविसन ने अनिल अंबानी को शपथ पत्र के माध्यम से दुनिया भर में फैली अपनी संपत्ति का खुलासा करने का आदेश दिया, जो लगभग 74 लाख रूपए से अधिक हैं।

अनिल अंबानी को अपने हलफनामे में यह बताने के लिए भी कहा गया था कि उन सभी संपत्तियों में उनकी पूरी हिस्सेदारी है या संयुक्त रूप से उनमें से किसी के हकदार हैं। इस आदेश पर अदालत को दिए गए हलफनामे में अनिल अंबानी द्वारा बताया गया है कि उन्होंने रिलायंस इनोवेशंस को 5 अरब रूपए का ऋण दिया है। उन्होंने कहा है कि रिलायंस इन्नोवेशंस में 1. 20 करोड़ इक्विटी शेयरों की कोई कीमत नहीं है। अंबानी ने अदालत से कहा कि परिवार के ट्रस्ट सहित दुनिया भर के किसी भी ट्रस्ट में उनकी कोई वित्तीय दिलचस्पी नहीं है। वहीं तीन चीनी बैंकों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वो अंबानी के खिलाफ बाकी सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करेंगे।

अनिल अंबानी ने ब्रिटेन की अदालत में कहा कि मेरे खर्च बहुत सीमित हैं जो मेरी पत्नी और परिवार के लोग उठाते हैं। मेरे पास चमकदार जीवन नहीं रहा और न ही आय का कोई अन्य स्रोत बचा है। मैं गहने बेचकर अपने कानूनी खर्चों का संग्रह कर रहा हूँ। मुझे शेष खर्चों के लिए अन्य सम्पत्तियों को बेचने के लिए अदालत से अनुमति की आवयश्कता होगी। जब उनसे उनके निजी हेलीकॉप्टर के बारे में पूछा गया ,तो अनिल अंबानी ने कहा कि मैं इसे केवल निजी इस्तेमाल के लिए भुगतान करता हूँ। उन्होंने बताया कि मैंने लॉकडाउन में इसका इस्तेमाल नहीं किया है।