फरिश्ते सिर्फ आसमान में नहीं रहते,
जमीन-ए-हिन्द पर उन्हें जवान कहते हैं!
भारतीय थल सेना शुक्रवार को अपना 73वां स्थापना दिवस मना रही है। 15 जनवरी 1949 को स्वतंत्र भारत की सैन्य ताकत के रूप में संगठित हुआ सेना पहली बार पूरी तरह ब्रिटश थल सेना से मुक्त हुई थी। यह वह दिन था जब भारत ने अपने शौर्य को सैन्य रूप में पहचाना था।
सेना दिवस के अवसर पर पूरा देश थल सेना की वीरता अदम्य साहस और शौर्य की कुर्बानी की दास्तां को बयान करता है। जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। दिल्ली में सेना मुख्यालय के साथ-साथ देश के कोने कोने में शक्ति प्रदर्शन के अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है।
फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के सम्मान में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है। करियप्पा भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ थे, जिन्होंने 15 जनवरी 1949 में सर फ्रैंसिस बुचर से प्रभार लिया था। सेना दिवस पर सेना जो सुरक्षा का एहसास देश को देती है, वह उस पर आज तक खरी उतरती आई है। देश पर आए हर संकट से जान की बाजी लगाकर लड़ती है और देशवासियों को सुरक्षित रखने कि कोशिश करती है। चाहे वो संकट दुश्मन देशों की तरफ से आया हो या फिर अन्य मोर्चे पर हो। भारतीय थलसेना प्राकृतिक आपदा, अशांति और उपद्रव की स्थितियों में बचाव एवं मानवीय सहायता पहुंचाने में प्रशासन का सहयोग भी करती है। कोरोना जैसे संकटकाल में भी भारतीय सेना ने डंटकर अपनी सेवा दी है। आज हम आपको सेना दिवस के अवसर पर भारतीय थलसेना से जुड़ी कुछ रोचक तथ्यों से अवगत करवा रहे हैं।
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि हम उन बहादुरों को याद करते हैं जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने वीर सैनिकों की शहादत को भी नमन किया। उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने सेना दिवस के मौके पर कई ट्वीट करके जवानों तक अपना बधाई संदेश पहुंचाया। उन्होंने ट्वीट किया कि सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के अधिकारियों,सैनिकों,पूर्व सैनिकों को शुभकामनाएं देता हूं।
On Army Day, greetings to the valiant men and women of the Indian Army.
We remember the bravehearts who made the supreme sacrifice in service to the nation.
India will remain forever grateful to courageous and committed soldiers, veterans and their families.
Jai Hind!🇮🇳
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 15, 2021
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सेना दिवस के अवसर पर देश के सैनिकों को बधाई दी और कहा कि सशक्त, साहसी और संकल्पबद्ध सेना ने हमेशा राष्ट्र का सिर गर्व से ऊंचा किया है।मोदी ने 73वें सेना दिवस के अवसर पर ट्वीट कर कहा, ‘‘मां भारती की रक्षा में पल-पल मुस्तैद देश के पराक्रमी सैनिकों और उनके परिजनों को सेना दिवस की हार्दिक बधाई। हमारी सेना सशक्त, साहसी और संकल्पबद्ध है, जिसने हमेशा देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। समस्त देशवासियों की ओर से भारतीय सेना को मेरा नमन।’’
मां भारती की रक्षा में पल-पल मुस्तैद देश के पराक्रमी सैनिकों और उनके परिजनों को सेना दिवस की हार्दिक बधाई। हमारी सेना सशक्त, साहसी और संकल्पबद्ध है, जिसने हमेशा देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। समस्त देशवासियों की ओर से भारतीय सेना को मेरा नमन।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2021
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सेना दिवस के मौके पर कई ट्वीट करके जवानों तक अपना बधाई संदेश पहुंचाया। उन्होंने ट्वीट किया कि सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के अधिकारियों,सैनिकों,पूर्व सैनिकों को शुभकामनाएं देता हूं।
सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के अधिकारियों,सैनिकों,पूर्व सैनिकों को शुभकामनाएं देता हूं। अमर बलिदानी सैनिकों की पुण्य स्मृति को शतश: वंदन, आप के परिजनों के धैर्य को नमन करता हूं।देश की सीमाओं की रक्षा हो या आपदा राहत,राष्ट्र आपके शौर्य और साहस पर सदैव विश्वास करता है।#ArmyDay pic.twitter.com/COHbWS6ALp
— Vice President of India (@VPSecretariat) January 15, 2021
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सेना को पराक्रम और शौर्य का प्रतीक बताया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि भारतीय सेना शौर्य और पराक्रम की प्रतीक है। देश के बहादुर सैनिकों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन करता हूं। भारतीय सेना शौर्य और पराक्रम की प्रतीक है। देश के बहादुर सैनिकों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन करता हूं।
भारतीय सेना शौर्य और पराक्रम की प्रतीक है।
देश के बहादुर सैनिकों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन करता हूं। राष्ट्र के प्रति उनकी नि:स्वार्थ सेवा और समर्पण पर सभी देशवासियों को गर्व है।
हमारे वीर जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को ‘थल सेना दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/2r27CEdQbC
— Amit Shah (@AmitShah) January 15, 2021
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी सेना और सैनिकों के शौर्य और पराक्रम को याद किया उन्होंने ट्वीट किया कि आर्मी दिवस के मौके पर भारतीय सेना के सैनिकों और उनके परिवारों को नमन करता हूं।
Greetings to Indian Army personnel and their families on the occasion of Army Day. The nation salutes the Indian Army’s indomitable courage, valour and sacrifices. India is proud of their selfless service to the nation.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 15, 2021