LOC के पास सेना ने घुसपैठिए को मार गिराया

भाषा भाषा
देश Updated On :

श्रीनगर। सेना ने जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक घुसपैठिए को मार गिराया। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात को सेना के जवानों ने उरी के दुलानजा में नियंत्रण रेखा के पास एक घुसपैठिए को ढेर कर दिया।

घुसपैठिए की पहचान सरफराज़ मीर (56) के तौर पर की जो उरी के कुंडीबारजला कमालकोटे का रहने वाला था। अधिकारी ने बताया, “ मरी 1990 में नियंत्रण रेखा के पार चला गया था और फिर 1992 में वापस आ गया था।

उसने 1995 में सुरक्षा बलों के समक्ष समर्पण कर दिया था और फिर 2005 में वापस पाकिस्तान चला गया था। उन्होंने बताया कि मीर के पास पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद में अधिकारियों द्वारा जारी पहचान पत्र और एक राइफल बरामद हुई है।



Related