एशिया के सबसे बड़े एयर शो ‘एयरो इंडिया 2021’ का बैंगलोर में आगाज, पीएम ने ट्वीट कर जाहिर की खुशी

एशिया के सबसे बड़े एयर शो 'एयरो इंडिया 2021' का शुभारंभ हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऐरो इंडिया’ कार्यक्रम को रक्षा और एरोस्पेस के क्षेत्र मे सहयोग का अद्भुत मंच बताया

नई दिल्ली। एशिया के सबसे बड़े एयर शो ‘एयरो इंडिया 2021’ का शुभारंभ हो गया है। जिसका आयोजन बैंगलोर येलाहांका एयरफोर्स स्टेशन पर किया गया है। जहां पीएम नरेंद्र मोदी सहित 14 देशों ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऐरो इंडिया’ कार्यक्रम को रक्षा और एरोस्पेस के क्षेत्र मे सहयोग का अद्भुत मंच बताया और कहा कि इन क्षेत्रों में किए जा रहे सुधारों से भारत के आत्मनिर्भर बनने के प्रयासों को बल मिलेगा।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘रक्षा और एरोस्पेस के क्षेत्र में भारत में असीमित क्षमता है। इन क्षेत्रों में सहयोग के लिए एरो इंडिया एक अद्भुत मंच है। भारत सरकार ने इन क्षेत्रों में भविष्य की दृष्टि से सुधार किए हैं जो आत्मनिर्भर बनने की हमारी कोशिशों को बल देगा।’’

First Published on: February 3, 2021 11:39 AM
Exit mobile version