बालाकोट एयर स्ट्राइक : पाक में घुसकर वायुसेना ने आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूद कर लिया पुलवामा का बदला


26 फरवरी के तड़के करीब साढ़े तीन बजे भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों को हमले के लिए तैयार किया गया। जिन्होंने निडरता के साथ नियंत्रण रेखा पार करते हुए पाकिस्तान स्थित बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर को ध्वस्त कर दिया।


शिवांगी गुप्ता शिवांगी गुप्ता
देश Updated On :

नई दिल्ली। आज ही के दिन यानी 26 फरवरी 2019 को भारत ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान के बालाकोट पर हवाई हमला किया था। इस हमले में भारतीय वायुसेना ने हवाई हमला कर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर को नेस्तनाबूत कर दिया था। जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। भारत की ओर से बालाकोट पर यह हमला पुलवामा में हुए हमले के बाद किया गया था। जिसे आज 2 साल पूरे हो गए हैं।

क्या हुआ था 26 फरवरी की रात

26 फरवरी के तड़के करीब साढ़े तीन बजे भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों को हमले के लिए तैयार किया गया। जिन्होंने निडरता के साथ नियंत्रण रेखा पार करते हुए पाकिस्तान स्थित बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर को ध्वस्त कर दिया। बता दें कि इस हमले में भारतीय वायुसेना ने मिराज-2000 के साथ ही सुखोई एसयू-30 का इस्तेमाल किया था.

26 फरवरी 2019 के तड़के करीब साढ़े तीन बजे भारत की तरफ से 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा पार करते हुए पाकिस्तान स्थित बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर को ध्वस्त कर दिया। जिसमें जैश के करीब ढाई सौ से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। वहीं इस हमले के लिए भारतीय वायुसेना ने मिराज-2000 के साथ ही सुखोई एसयू-30 को भी शामिल किया गया था। आतंकवाद के खिलाफ उरी और बालाकोट पर हवाई हमला कर भारत ने यह साबित कर दिया कि अब वह पाकिस्तान के हर एक्शन का करारा जवाब देगा।

भारत ने किस बात पर किया हवाई हमला

कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले के बाद भारत ने बालाकोट पर हवाई हमला किया था। 14 फरवरी 2019 की वह शाम कोई नहीं भूल सकता जब जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सीआरपीएफ का काफिले पर कार से टक्कर मारकर भीषण विस्फोट किया गया था। जिसमें हमारे 42 वीर जवान शहीद हो गए थे। जिस घटना के बारे में जानकर पूरी दुनिया सन्न रह गई और इस हमले की सभी ने कड़ी आलोचना की।

इस तरह आतंकियों को दिया करारा जवाब

वहीं इस हमले के बाद पूरा देश बदला लेने के लिए गुस्से में आग बबूला हो रहा था, लेकिन हमारे भारतीय जवानों ने धैर्य से काम लेकर पुलवामा हमले की ठीक 12 दिन बाद शहादत का बदला लिया। भारतीय लड़ाकू विमान ने देखते ही देखते आसमान से बम बरसा कर बालाकोट में स्थित जैश के ना सिर्फ आतंकी शिविर को फूंक कर रख दिया बल्कि करीब ढाई सौ से ज्यादा आतंकी को मार गिराया। बता दें कि बालाकोट में वायुसेना के ऑपरेशन की गोपनीयता बरकरार रखने के लिए इसका कोडनेम ‘ऑपरेशन बंदर’दिया था।