भूटान नरेश ने सीडीएस जनरल रावत और 12 अन्य को दी श्रद्धांजिल

भूटान नरेश के पिता जिग्मे सिंग्ये वांगचुक ने भी जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य को श्रद्धांजलि दी।

नई दिल्ली। भूटान नरेश जिग्मे खेसर वांगचुक ने एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के प्रधान रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य की मृत्यु हो जाने पर बृहस्पतिवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। भरतीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

तमिलनाडु में बुधवार को वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

भारतीय अधिकारियों ने बताया कि भूटान नरेश के पिता जिग्मे सिंग्ये वांगचुक ने भी जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य को श्रद्धांजलि दी। अधिकारी ने बताया, ‘‘भूटान नरेश और उनके पिता ने शोकाकुल परिवारों, भारत की जनता और सरकार को संवेदना संदेश भेजा है।’’

अपने करियर के दौरान जनरल रावत कई बार भूटान यात्रा पर गए थे और देश के शीर्ष नेतृत्व से उनके संबंध बहुत अच्छे थे।

First Published on: December 10, 2021 11:57 AM
Exit mobile version