
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई में एकजुटता का भाव प्रदर्शित करते हुए कहा कि उनका देश संकट के इस समय में साथ खड़ा है और औषधियों, वेंटिलेटर तथा कोविशील्ड टीके के निर्माता के लिए आवश्यक कच्चा माल सहित अन्य संसाधनों को मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध है।
बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर हुई चर्चा के दौरान अमेरिका की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान दोनों नेताओं ने अपने-अपने देशों में इस वैश्विक महामारी की ताजा लहर से उत्पन्न स्थिति और टीकाकरण के जारी प्रयासों सहित संक्रमण के रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने बाइडन को विश्व व्यापार संघ (डब्ल्यूटीओ) में बौद्धिक संपदा अधिकार के व्यापार संबंधी पहलू पर समझौते के कायदों में छूट की भारतीय पहल के बारे में बताया जिससे विकासशील देशों में टीके और दवाइयां जल्द और किफायती दरों में मिलना सुनिश्चित हो सके।
मोदी ने इस बातचीत के बाद ट्वीट कर बताया, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बहुत ही सार्थक बात हुई। हमने दोनों देशों में कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। भारत को सहयोग के लिए मैंने राष्ट्रपति बाइडन का धन्यवाद किया।’’
My discussion with @POTUS @JoeBiden also underscored the importance of smooth and efficient supply chains of vaccine raw materials and medicines. India-US healthcare partnership can address the global challenge of COVID-19.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 26, 2021
कहा, ‘‘राष्ट्रपति बाइडन से मेरी चर्चा में टीका संबंधी कच्चे माल और दवाओं की सुचारू आपूर्ति श्रृंखला की महत्ता को भी रेखांकित किया गया। भारत-अमेरिका के बीच स्वास्थ्य देखभाल सहयोग विश्व की कोविड-19 की चुनौतियों का समाधान कर सकता है।’’
पीएमओ के बयान के मुताबिक मोदी ने अमेरिकी मदद के प्रस्ताव के लिए अमेरिका का धन्यवाद किया। उन्होंने ‘‘वैक्सीन मैत्री’’ के जरिए कोविड-19 संक्रमण को वैश्विक स्तर पर रोकने के प्रति भारत की प्रतिबद्धता भी जताई। दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के बीच टीके के विकास और उसकी आपूर्ति के लिए भारत-अमेरिका सहयोग के महत्व को रेखांकित किया और इस सिलसिले में सहयोग बेहतर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारत को आवश्यक जीवन रक्षक औषधियों और उपकरणों सहित अन्य सभी प्रकार के मदद का आश्वासन दिया था ताकि इस संकट से देश उबर सके। बाइडन ने ट्वीट करके कहा था, ‘‘महामारी की शुरुआत में जब हमारे अस्पताल भर गए थे और जिस प्रकार भारत ने हमें सहायता भेजी, उसी प्रकार आवश्यकता की इस घड़ी में भारत को मदद करने को हम प्रतिबद्ध हैं।’’
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,52,991 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,13,163 तक पहुंच गई है जबकि वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28 लाख को पार कर गयी है। इस संक्रमण से अब तक 1,95,123 लोगों की जान जा चुकी है। दोनों नेताओं के बीच यह चर्चा ऐसे समय में हुई है जब भारत में कोविड-19 तेजी से अपने पांव पसार रहा है।