
पटना। बीजेपी के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल अश्विनी चौबे ने सीएम नीतीश कुमार को देश का उप-प्रधानमंत्री बनाए जाने की मांग की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी के साथ देश में कंधे से कंधे मिलाकर चल रहे हैं। उन्होंने एनडीए के संयोजक की भूमिका भी निभाई है। अश्विनी चौबे ने कहा कि मैं तो कहूंगा कि नीतीश कुमार को देश के उप-प्रधानमंत्री का दर्जा प्रदान कर दिया जाए तो बिहार भी धन्य होगा और हमें जगजीवन राम के बाद दूसरा उपप्रधानमंत्री मिल जाएगा। ये मेरी निजी इच्छा है।
वहीं अश्विनी चौबे की इस मांग पर जेडीयू की ओर से भी प्रतिक्रिया भी सामने आयी है। जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के लोकप्रिय सीएम रहे हैं। बिहार के लोग उन्हें बहुत मानते हैं। नीतीश कुमार ने बिहार के लिए काफी कुछ किया है। अभी बिहार को नीतीश कुमार की जरूरत है। वहीं अभिषेक झा ने कहा कि वैसे भी बीजेपी की तरफ से जो आधिकारिक बयान आए उस पर ध्यान देना चाहिए, वहीं बात अधिक महत्व रखती है।
अभिषेक झा ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह पहले ही बिहार आकर कह चुके हैं कि एनडीए 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगा। ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर देने की जरूरत है। हालांकि अश्विनी चौबे जी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए जो भी बातें कही यह उनकी निजी इच्छा है और यह बात सही है कि नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के साथ मिलकर काम किया है। वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने सार्वजनिक रूप से ऐलान कर दिया है कि 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।