नई दिल्ली। नाटकीय ढंग से हुई गिरफ्तारी और फिर घर वापसी के एक दिन बाद शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के नेता तजिन्दर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि आप सहित राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने उन्हे ‘विध्वंसकारी’ नेता के तौर पर प्रचारित किया क्योंकि वह सोशल मीडिया और जमीनी स्तर पर उनका पर्दाफाश करने में जुटे हुए थे।
जनकपुरी स्थित अपने आवास में मीडिया और परिजनों तथा मित्रों के बीच बैठे बग्गा ने आप और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते रहने की प्रतिबद्धता फिर से दोहराई।
गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह दिल्ली से बग्गा की गिरफ्तारी और उनकी दिल्ली वापसी में तीन राज्यों की पुलिस की भूमिका रही। कल सुबह जनकपुरी स्थित बग्गा के निवास से पंजाब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और सड़क मार्ग से पंजाब ले जाए जाते समय हरियाणा पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और कुछ घंटों बाद दिल्ली पुलिस उन्हें वापस ले आयी।
बग्गा ने कहा, ‘‘मेरे खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज हो या 100, मैं गुरुग्रंथ साहिब के अपमान और केजरीवाल द्वारा कश्मीरी पंड़ितों के अपमान का मुद्दा उठाता रहूंगा।’’
उन्होंने कहा कि वकील प्रशात भूषण से जुड़े मामले के अलावा ऐसा कुछ भी नहीं है जो मीडिया और विपक्षी दल के नेताओं द्वारा उनकी छवि खराब करने के लिए कही जा रही बातों का सत्यापन कर सके।
गौरतलब है कि भूषण की कथित रूप से पिटाई करने के आरोप में 2011 में बग्गा और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।
बग्गा ने कहा, ‘‘केजरीवाल की पार्टी मेरे बारे में कुछ भी बोल रही है। लेकिन, प्रशांत भूषण वाली घटना के बाद भी मैंने कुमार विश्वास के आवास पर अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के साथ कम से कम 20-25 बार लंच-डिनर (दोपहर और रात का भोजन) किया होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उस वक्त उन्हें मुझमें कोई बुराई नजर नहीं आयी और अब वे मेरे खिलाफ हमलावर हो रहे हैं क्योंकि मैंने आप और उसके प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आवाज उठायी है।’’
पंजाब पुलिस ने भड़काउ भाषण देने, दुश्मनी को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी के मामले में अप्रैल में मोहाली में बग्गा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
बग्गा की गिरफ्तारी से लेकर वापसी तक के घटनाक्रम पर आप नेता आतिशी का कहना है, ‘‘भाजपा ने एक छंटे हुए गुंडे और घृणा फैलाने वाले तजिन्दर बग्गा को बचाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी।’’
बग्गा ने दावा किया कि गिरफ्तारी के बाद जब उन्हें पंजाब ले जाया जा रहा था, पुलिस ने उन्हें गुरुग्रंथ साहिब के अपमान और ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म से जुड़े मुद्दे नहीं उठाने के लिए मनाने का प्रयास किया।
बग्गा ने दावा किया, ‘‘उन्होंने मुझे कहा कि जब मैं दिल्ली में रहता हूं तो दूसरे राज्यों के मामले में अपनी टांग क्यों अड़ा रहा हूं।’’
बग्गा को हरियाणा से लाकर दिल्ली पुलिस ने पहले द्वारका अदालत के मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जिसके बाद वे शनिवार तड़के जनकपुरी स्थित अपने घर लौटे।
दिल्ली पुलिस बग्गा को हरियाणा कुरुक्षेत्र से गुरुग्राम लेकर गई जहां द्वारका अदालत के मजिस्ट्रेट का आवास है।