संसद के शीतकालीन सत्र के आखिर में डॉ बीआर अंबेडकर के अपमान को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सियासत उफान पर है. गुरुवार को दोनों पक्षों की ओर से विरोध प्रदर्शन के बीच संसद परिसर में धक्का मुक्की हुई, जिसमें बीजेपी के दो सांसदों को चोट आई हैं। इस पूरे विवाद पर सपा सांसद डिपंल यादव ने बयान दिया है। उन्होंने पूरे विवाद के लिए बीजेपी सांसदों को जिम्मेदार बताया।
डिंपल यादव ने संसद में हुई धक्का मुक्की के लिए भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कल संसद के मकर द्वार पर जिस तरह का फेस-ऑफ देखने को मिला वैसा भारत के इतिहास में आज तक देखने को नहीं मिला, इसके लिए बीजेपी के सांसद ही पूरी तरह जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा एक पक्ष को ही आगे लेकर बढ़ती है वो कभी भारत के संविधान को, भारत के लोकतंत्र और भारत के लोगों को लेकर आगे नहीं बढ़ती है।
डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा को कल जो धक्का मुक्की हुई उसके लिए भी माफी मांगनी चाहिए क्योंकि इसके लिए केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बीजेपी के सांसद ही जिम्मेदार हैं. सब लोग सीढ़ियों पर खड़े हुए थे और हम ऊपर जाने की कोशिश में थे क्योंकि सभी सांसदों को 11 बजे मकर द्वार से ही अंदर जाना था लेकिन, वहां बीजेपी वालों ने रास्ता रोकने का काम किया। जाहिर है कि जब इतने सारे लोग है एक लोग ऊपर जाना चाह रहे हैं और दूसरे लोग रोक रहे हैं तो उसका परिणाम ये हुआ जो लोग पीछे थे वो गिरेंगे ही। जो सीढ़ियों पर खड़े हैं बुजुर्ग हैं वो अपना बैलेंस सीढ़ियों पर कैसे बनाएंगे।
डिंपल यादव ने कहा कि हम चाहते हैं भारतीय जनता पार्टी के सांसद माफी मांगे, क्योंकि उन्होंने न सिर्फ देश के लोकतंत्र को अपमानित किया है बल्कि उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर जी को भी अपमानित किया है जो भारत के हर नागरिक के लिए आदर्श हैं. वहीं सपा सांसद जया बच्चन ने भी संसद में हुई धक्का मुक्की के लिए बीजेपी को ज़िम्मेदार बताया और कहा कि वो लोगों को सदन में जाने से रोक रहे थे। वो हमें जाने से कैसे रोक सकते हैं। हम लोग प्रदर्शन कर रहे थे उनके आने का क्या मतलब था।