करियर काउंसलिंग: पुस्तकों की हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका

नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
देश Updated On :

नई दिल्ली। राजधानी कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय) के करियर काउंसलिंग सेल, द्वारा दिनांक 27 जून 2024 को, प्रधानाचार्य  प्रोफेसर राजेश गिरी के द्वारा पुस्तक ‘ज्योतिर्गमय-ऑन वेरीड करियरस,रिलेटेड एस्पेक्ट्स एंड ट्रेंड्स’, जो आईएसबीएन नंबर के साथ, राजधानी कॉलेज द्वारा प्रकाशित हुई है, का सफल रूप से पुस्तक विमोचन किया गया। करियर काउंसलिंग सेल की कन्वीनर तथा तथा पुस्तक की एडिटर प्रोफेसर उर्वशी अरोड़ा, राजधानी कॉलेज के गणित विभाग में प्रोफेसर हैं। प्रस्तुत वर्ष, राजधानी कॉलेज का हीरक जयंती वर्ष है, जिसके उपलक्ष में यह महत्वपूर्ण पहल की गयी।’

इस पुस्तक में कॉलेज में विभिन्न विभागों से शिक्षकों ने विषयों से संबंधित अपने लेख प्रस्तुत किए हैं। पुस्तक विमोचन के समय, लेखक व अन्य कई सीनियर सहकर्मी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने सभी को पुस्तक विमोचन की बधाई दी गई तथा भविष्य में इस प्रकार के और अधिक कार्य करने का प्रोत्साहन दिया गया। प्रोफेसर राजेश गिरी  ने कहा की पुस्तकों की हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा, कि राष्ट्र की प्रगति के लिए युवकों का सकारात्मक रूप से विचार करना और अपने करियर उद्देश्यों को सही रूप से अपने मस्तिष्क में रखना अत्यंत आवश्यक है।

प्रस्तुत पुस्तक में विभिन्न पाठ के माध्यम से लेखकों ने विषय विशेष में कौन-कौन से कैरियर हो सकते हैं, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी है। करियर काउंसलिंग सेल द्वारा इस पुस्तक से पहले दो करियर पीरीयोडीयकल्स (periodicals) प्रकाशित हो चुके हैं, जिन्हें सभी सहकर्मीयों व स्टूडेंट से बहुत सराहना मिली।