कोविन को हैक किए जाने की खबरों को केंद्र ने किया खारिज

नई दिल्ली। केंद्र ने कोविन हैक किए जाने के बारे में मीडिया में आई खबरों को बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया और कहा कि प्रथमदृष्टया, ये खबरें फर्जी प्रतीत होती हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि पोर्टल सुरक्षित डिजिटल वातावरण में सभी टीकाकरण डेटा संग्रहीत करता है।

बयान में कहा गया है कि मंत्रालय और टीकाकरण पर अधिकार प्राप्त समूह (ईजीवीएसी) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ‘कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस’ टीम से मामले की जांच करवा रहे हैं।

समूह (कोविन) के प्रमुख डॉ आर एस शर्मा ने स्पष्ट किया है कि कोविन को कथित रूप से हैक किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर साझा की जा रही खबरों पर सरकार का ध्यान गया है और जिस डेटा लीक होने का दावा किया जा रहा है, वह कोविन पर संग्रहीत ही नहीं था।

First Published on: June 11, 2021 8:39 AM
Exit mobile version