नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अब भी कोविड-19 रोधी टीके की 2.75 करोड़ खुराक उपलब्ध हैं।
मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सभी स्रोतों से अब तक 49.85 करोड़ से अधिक खुराक की आपूर्ति की गयी है और इसी के साथ ही 20,94,890 खुराक भेजने की प्रक्रिया चल रही है। अब तक 47,52,49,554 खुराक इस्तेमाल की गयी हैं और इनमें बर्बाद टीकों की संख्या भी शामिल हैं।
📍#COVID19Vaccination 𝐔𝐏𝐃𝐀𝐓𝐄
➡️ More than 49.85 Cr vaccine doses provided to States/UTs.
➡️ More than 2.75 Cr doses still available with States/UTs and private hospitals to be administered.#LargestVaccinationDrive
Details: https://t.co/GID9PilCcs pic.twitter.com/tw3nbHLR5g
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) August 3, 2021
देश में प्रत्येक वयस्क को मुफ्त टीके उपलब्ध कराने के लिए 21 जून से कोविड-19 टीकाकरण का नया चरण शुरू हुआ।