नई दिल्ली। आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में 28 फरवरी को मेरठ में एक किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे। आप ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) ने यूपी के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर रखा है। अब आप यूपी में ‘किसान महापंचायत’ की तैयारी कर रही है। दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों का आप लगातार समर्थन कर रही है।
आम आदमी पार्टी (आप) ने नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का जोरदार समर्थन किया है। केजरीवाल दो बार दिल्ली के सिंधु सीमा का दौरा कर चुके हैं और उन्होंने किसानों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है। सिंघु सीमा किसानों के विरोध प्रदर्शन का एक प्रमुख स्थल है।
आप नेता संजय सिंह के मुताबिक किसान महापंचायत मेरठ में 28 फरवरी को होगी। किसान महापंचायत का ऐलान करने वाले एएपी के राज्यसभा सांसद और पार्टी के उत्तर प्रदेश से प्रभारी संजय सिंह सोमवार को मेरठ का दौरा करने भी पहुंचे। इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि हम 1857 की क्रांतिभूमि मेरठ से किसानों के हक में आवाज उठाएंगे।
मेरठ में कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न 28 फ़रवरी को होगी “किसान महापंचायत” दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी किसानो को सम्बोधित करेंगे। 1857 की क्रान्तिभूमि मेरठ से उठेगी किसानो के हक़ में आवाज़। #काला_क़ानून_वापस_लो
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 15, 2021
आप ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 28 फरवरी 2021 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे। आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शनकारी किसानों की मांगों का समर्थन करने के लिए महापंचायत बुलाई है।’’
AAP National Convenor @ArvindKejriwal to address a Kisan Mahapanchayat in Meerut, Uttar Pradesh on 28th February, 2021.
Aam Aadmi Party has convened a Mahapanchayat to support the demands of the protesting farmers.pic.twitter.com/mvGbZEcEWA
— AAP (@AamAadmiParty) February 15, 2021
गौरतलब है कि जब गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के आंसू छलके थे, उनके समर्थन में 29 जनवरी को मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत का आयोजन हुआ था।
टिकैत के गांव में हुई इस महापंचायत में संजय सिंह भी शामिल हुए थे। साथ ही, गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत से मिलने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी पहुंचे थे। दिलचस्प बात ये है कि यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव के अलावा पंचायत और निकाय चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर चुकी आप यूपी के किसानों को अपनी तरफ खींचने की कोशिश में जुट गई है।