जयपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज की दवा के दावे को लेकर पंतजलि आयुर्वेद हरिद्वार व निम्स यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष के खिलाफ जयपुर के एक थाने में शिकायत दर्ज करवाई गयी है। शिकायतकर्ता ने कोरोना वायरस के इलाज के नाम पर जनता को गुमराह करने के आरोप लगाया है।
गांधीनगर थाने के थाना प्रभारी अनिल जसोरिया ने बुधवार को बताया कि शिकायतकर्ता आरटीआई कार्यकर्ता संजीव गुप्ता ने योग गुरू बाबा रामदेव की कंपनी पंतजलि आयुर्वेद द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार की दवा पेश करने के दावे को जनता को गुमराह करने वाला और उनके साथ धोखा करने वाला बताते हुए शिकायत दर्ज करवाई है।
पतंजलि आयुर्वेद ने एक दवा पेश करते हुए मंगलवार को दावा किया था कि संक्रमण का इलाज ढूंढ लिया गया है। जसोरिया ने बताया कि गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि पंतजलि के दवा में जो ‘क्लीनिकल ट्रायल’ बताया गया है वह प्रामाणिक नहीं है। उन्होंने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है।