कुश्ती में रजत पदक जीतने पर रवि दहिया को राज्यसभा में दी गई बधाई


राज्यसभा में 57 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीतने पर पहलवान रवि कुमार दहिया को बधाई दी गई।


भाषा भाषा
देश Updated On :

नई दिल्ली। राज्यसभा में शुक्रवार को पहलवान रवि कुमार दहिया को बधाई दी गई। दहिया ने तोक्यो ओलंपिक में पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता है।

उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर उपसभापति हरिवंश ने दहिया की उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा कि दहिया ने जबरदस्त साहस, कौशल तथा दृढ़ता का परिचय दिया और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया । उन्होंने कहा कि दहिया पर पूरे देश को गर्व है ।

हरिवंश ने दहिया को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले समय में दहिया और कीर्तिमान बनाएंगे तथा देश को गौरवान्वित करेंगे और खिलाडि़यों के लिए प्रेरणा बनेंगे।

गौरतलब है कि दहिया को पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक मिला है। इस स्पर्धा में वह रूसी ओलंपिक समिति के मौजूदा विश्व चैंपियन जावुर युगुएव से 4-7 से हार गये जिससे उनकी देश का सबसे युवा ओलंपिक चैंपियन बनने की उम्मीद पूरी नहीं हो सकी। 23 वर्षीय दहिया कुश्ती में ओलंपिक रजत पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बन गये हैं और यह भारत का कुश्ती में कुल छठा पदक है।