नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएसडब्ल्यू माधव राव को पार्टी का समर्पित और वफादार नेता करार देते हुए कहा कि वह उनके निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हैं। तमिलनाडु में छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव में श्रीविल्लिपुत्तूर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राव का कोरोना से संबंधित जटिलताओं के कारण रविवार को निधन हो गया।
सोनिया गांधी ने लिखा, चुनाव प्रचार के बीच में ही उनके अस्पताल में भर्ती होने के बाद आपने उनके बदले पूरी मेहनत के साथ प्रचार की जिम्मेदारी संभाल ली और समाज के हर तबके से जिस तरह का समर्थन मिला, उससे हमें उम्मीद थी कि वह न केवल अस्पताल से स्वस्थ होकर जल्द लौटेंगे बल्कि उन्हें दो मई को गिनती में जीत भी हासिल होगी, लेकिन भाग्य ने क्रूर मजाक किया और हम सबको शोक में डाल दिया।
राव की बेटी दिव्या राव को लिखे पत्र में गांधी ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के एक समर्पित और वफादार नेता के कोविड-19 की वजह से निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हैं। राव के दामाद के. राजीव ने कहा कि राव 63 वर्ष के थे और उनके परिवार में सिर्फ उनकी बेटी हैं। उन्होंने बताया कि राव का मदुरै के एक निजी अस्पताल में आज सुबह निधन हो गया, जहां उन्हें 20 मार्च को भर्ती कराया गया था।
गांधी ने दिवंगत नेता की बेटी को लिखे पत्र में कहा कि वह कांग्रेस के जमीन से जुड़े और कठिन मेहनत करनेवाले नेता थे और आरक्षित श्रीविल्लिपुत्तूर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार थे। यहां हाल में ही विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ है। तमिलनाडु में छह अप्रैल को चुनाव हुआ था और मतगणना दो मई को होनी है। अगर कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव में जीत हासिल करते हैं तो श्रीविल्लिपुत्तूर में बाद में उपचुनाव होगा।









