CABINET RESHUFFLE: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने की केंद्रीय मंत्रिपरिषद विस्तार की आलोचना

वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मंत्रिपरिषद विस्तार के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के लोग, पोत के समुद्र में रहने की क्षमता और उसकी दिशा से ज्यादा प्रभावित होते हैं न कि उसके ऊपरी डेक पर कुर्सी सजाने के तरीकों से।

नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मंत्रिपरिषद विस्तार के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के लोग, पोत के समुद्र में रहने की क्षमता और उसकी दिशा से ज्यादा प्रभावित होते हैं न कि उसके ऊपरी डेक पर कुर्सी सजाने के तरीकों से।

थरूर के बयान से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए 12 मंत्रियों को बाहर निकालकर 33 अन्य नए लोगों को अपनी सरकार में मंत्री बनाया।

थरूर ने ट्वीट किया, “लोगों के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए नए मंत्रिपरिषद के सदस्यों को शुभकामनायें। लेकिन भारत के लोग पोत के समुद्र में रहने की क्षमता और उसकी दिशा से ज्यादा प्रभावित होते हैं न कि उसके ऊपरी डेक पर कुर्सी सजाने के तरीकों से।” इससे पहले कांग्रेस ने ट्वीट कर मंत्रिपरिषद विस्तार की आलोचना की थी।

First Published on: July 9, 2021 11:37 AM
Exit mobile version