सोनिया से ईडी की पूछताछ के खिलाफ केरल में कांग्रेस नेताओं ने राजभवन तक किया मार्च


कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के खिलाफ पार्टी के नेताओं ने बुधवार को केरल के तिरुवनंपुरम में राजभवन तक मार्च और प्रदर्शन किया।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
देश Updated On :

तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के खिलाफ पार्टी के नेताओं ने बुधवार को केरल के तिरुवनंपुरम में राजभवन तक मार्च और प्रदर्शन किया।

पुलिस ने बताया कि विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन और पूर्व मंत्री रमेश चेन्निथला समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इस मार्च में हिस्सा लिया जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया और इलाके से हटा दिया गया।

म्यूज़ियम थाने के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए कांग्रेस के सभी नेताओं को थाने से ही ज़मानत पर रिहा कर दिया गया।

नेताओं ने दोपहर में राजभवन तक मार्च किया और वे राज्यपाल के आवास तक पहुंचे से रोकने के लिए लगाए गए बैरिकेड के सामने ही बैठ गए।

पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ‘परेशान’ करने के लिए ईडी का इस्तेमाल राजनीतिक हथियार के तौर पर कर रही है।

सतीशन ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इन कार्रवाईयों के जरिए कांग्रेस पार्टी को खत्म करने की कोशिश कर रही है और इसलिए उन्होंने राजभवन मार्च के जरिए गिरफ्तारी देने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि ईडी के सवालों के जवाब देने के बावजूद कांग्रेस प्रमुख और राहुल गांधी को ‘बदनाम’ करने की कोशिश की जा रही है और यह केंद्र की भाजपा सरकार का ‘राजनीतिक एजेंडा’ है।