कांग्रेस का केंद्र पर निशाना, आपदा को सियासी अवसर में बदलने का लगाया आरोप


कांग्रेस ने सरकार पर ‘आपदा को सियासी अवसर’ में बदलने में महारत हासिल करने का आरोप लगाया है।


भाषा भाषा
देश Updated On :

नई दिल्ली। कांग्रेस ने सरकार पर ‘आपदा को सियासी अवसर’ में बदलने में महारत हासिल करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि अगर सरकार रेलवे में निजीकरण की दिशा में बढ़ रही है तब उसे कर्मचारियों के भविष्य एवं कल्याण का पूरा ध्यान रखना चाहिए।

वहीं, भाजपा ने दावा किया कि कांग्रेस नीत पूर्ववर्ती सरकारों के दौरान रेलवे कुप्रबंधन का शिकार हुई और उस समय विपक्ष शासित राज्यों के साथ भेदभाव किया गया लेकिन मोदी सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी राज्यों में रेलवे के विकास के लिए काम कर रही है।

वर्ष 2021-22 के लिए रेल मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदानों की मांगों पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्रों में नई ट्रेनें शुरू करने की तथा घोषित परियोजनाओं को पूरा किये जाने की मांग की।

चर्चा में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस के जसबीर सिंह गिल ने कहा कि इस सरकार ने आपदा को अवसर में बदलने का नारा दिया लेकिन ‘‘असलियत में इस सरकार ने आपदा को सियासी अवसर में बदलने में महारत हासिल कर ली है।’’

उन्होंने मोदी सरकार पर पंजाब के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार के पिछले लगभग सात साल के शासनकाल में पंजाब के लिए एक किलोमीटर भी रेलवे लाइन का ऐलान नहीं किया गया।

गिल ने अपने संसदीय क्षेत्र में स्थित कपूरथला कोच कारखाने का जिक्र करते हुए कहा कि उसका उत्पादन बहुत अच्छा है, लेकिन ऐसे कारखानों का निजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को कर्मचारियों के भविष्य का ख्याल रखना चाहिए। दूसरी ओर, भाजपा के रामकृपाल यादव ने कहा, ‘‘ केंद्र सरकार ने रेल बजट में राजनीतिक घोषणा नहीं की, बल्कि यथार्थ की बातें की हैं।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार ने पिछले लगभग सात वर्षों में असम और पूर्वोत्तर के राज्यों में रेलवे के लिए पूर्ववर्ती संप्रग सरकार की तुलना में 157 प्रतिशत अधिक राशि खर्च की है, साथ ही केरल, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के लिए भी भाजपा नीत केंद्र सरकार ने इसी तरह बिना किसी भेदभाव के काम किया है जहां भाजपा की सरकारें नहीं हैं।

यादव ने कहा, ‘‘ भाजपा वोटबैंक के लिए काम नहीं करती बल्कि विकास के लिये काम करती है। हमने कहीं भेदभाव नहीं किया।’’ उन्होंने कांग्रेस का नाम लिये बिना उस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल जब सरकार में रहा तो उसने अपने समय में भेदभाव किया और अपनी पार्टी के शासन वाले राज्यों में ही काम किया।

भाजपा सांसद ने कहा कि मौजूदा सरकार ने पिछले सात सालों के दौरान रेलवे स्टेशनों की स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण तथा आधुनिकीकरण के लिए बहुत काम हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के अनेक बड़े स्टेशनों पर ऊंचा तिरंगा फहराया गया है जो राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और इस सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

यादव ने कहा कि यह पार्टी (कांग्रेस) कभी ऐसा सोच नहीं सकती थी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में रेलवे में सुरक्षा और संरक्षा पर बहुत जोर दिया गया है तथा रेल दुर्घटनाओं में कमी आई है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कुप्रबंधनों के कारण रेलवे की बुरी स्थिति थी।

यादव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘लेकिन कुछ लोगों ने राजनीतिक रोटी सेंकने का काम किया। खासकर कांग्रेस पार्टी के लोगों ने रेलगाड़ियों को लेकर राजनीति की।’’ जारी