कांग्रेस ने पीएम मोदी और सीएम विजयन पर साधा निशाना, कहा- एक ही सिक्के के दो पहलू

वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भाजपा और केरल में सत्तारूढ़ माकपा नीत एलडीएफ पर निशाना साधा है।

तिरूवनंतपुरम। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भाजपा और केरल में सत्तारूढ़ माकपा नीत एलडीएफ पर बुधवार को हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।

उन्होंने विजयन पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में सरकार बनने की स्थिति में राज्य की लोकतांत्रिक भावना को कायम रख पाना असंभव है। रमेश कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के प्रचार के लिए केरल में हैं। राज्यसभा सदस्य रमेश ने कहा कि लोगों को उनकी पार्टी को वोट देना चाहिए क्योंकि केरल में जीत के जरिए ही कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘केरल को अपनी लोकतांत्रिक परंपराओं और भावना को बनाए रखना होगा और मौजूदा मुख्यमंत्री (विजयन) के साथ यह असंभव है क्योंकि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।”

रमेश ने संवाददाताओं से कहा, “केरल के लोगों को क्यों कांग्रेस पार्टी को वोट देना चाहिए? सबसे पहले, कांग्रेस के लिए वोट यूडीएफ और लोकतंत्र के लिए वोट है। केंद्र में भाजपा और मोदी से उनकी पार्टी ही मुकाबला कर सकती है।” उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस पार्टी ही 2024 में मोदी को हटा सकती है और भारत तथा उसकी धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक परंपराओं को बचा सकती है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘और केरल में जीत के माध्यम से ही कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत हो जाएगी। मोदी से लड़ने के लिए कांग्रेस में नयी जान केरल से आएगी…।’’

First Published on: March 31, 2021 11:46 PM
Exit mobile version