ओवैसी की टिप्पणी से विवाद: भाजपा ने ओवैसी की तुलना जिन्ना से किया


एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की एक चुनावी रैली में उत्तर प्रदेश पुलिस को आगाह करने वाली टिप्पणी पर विवाद शुरू हो गया है।


भाषा भाषा
देश Updated On :

नई दिल्ली। एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की एक चुनावी रैली में उत्तर प्रदेश पुलिस को आगाह करने वाली टिप्पणी पर विवाद शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ओवैसी की तुलना मोहम्मद अली जिन्ना से की, जबकि एआईएमआईएम अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणी के संदर्भ को संपादित कर गलत तरीके से पेश किया गया।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष ओवैसी ने सिलसिलेवार ट्वीट में एक वीडियो क्लिप साझा किया, जिसे सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित किया गया है और कहा कि उनके द्वारा की गई टिप्पणी राज्य पुलिस द्वारा मुसलमानों पर अत्याचार के संदर्भ में थी और इस क्लिप को संपादित किया गया है।

साझा किए गए वीडियो क्लिप में, ओवैसी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि योगी आदित्यनाथ हमेशा मुख्यमंत्री और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम अन्याय को नहीं भूलेंगे। हम इस अन्याय को याद रखेंगे। अल्लाह आपको अपनी ताकत से नष्ट कर देगा। चीजें बदल जाएंगी। फिर आपको बचाने के लिए कौन आएगा? जब योगी अपने मठ लौटेंगे और मोदी पहाड़ों पर जाएंगे, तब कौन आएगा?’’

ओवैसी ने कहा कि उनके 45 मिनट के भाषण की संपादित एक मिनट की क्लिप को हरिद्वार में एक धर्म संसद में दिए गए कथित नफरत भरे भाषणों से ध्यान हटाने के लिए प्रसारित किया जा रहा है, जिस पर उन्होंने ‘‘नरसंहार बैठक’’ का आरोप लगाया था।

ओवैसी ने अपने बयान को लेकर स्पष्टीकरण देते हुए कहा, ‘‘मैंने हिंसा के लिए नहीं उकसाया या धमकी नहीं दी। मैंने पुलिस के अत्याचारों के बारे में बात की… मैंने कहा कि हम पुलिस के इन अत्याचारों को याद रखेंगे। क्या यह आपत्तिजनक है? यह याद रखना आपत्तिजनक क्यों है कि उत्तर प्रदेश में पुलिस ने मुसलमानों के साथ कैसा व्यवहार किया है? मैंने पुलिस से पूछा – मोदी-योगी के रिटायर होने पर उन्हें बचाने कौन आएगा? क्या उन्हें लगता है कि उनके पास आजीवन छूट है?’’

ओवैसी की टिप्पणी पर भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने उनकी तुलना पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना से की और कहा कि एआईएमआईएम नेताओं को इस तरह की शरारतपूर्ण टिप्पणी करने की आदत है।

त्रिवेदी ने कहा, ‘‘…जिन्ना की आत्मा ओवैसी में वास करती है।’’ उन्होंने कहा कि हैदराबाद के सांसद की टिप्पणी विभाजन के एक साल पहले 1946 में जिन्ना के बयान के समान है, जब सीधी कार्रवाई की बात कही गई थी।

भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ‘‘ओवैसी, (मुगल शासक) औरंगजेब और जिन्ना की तरह, सभ्यतागत लड़ाई का चेहरा हैं, जिसका सनातन धर्म सदियों से सामना कर रहा है। शक्ति संतुलन समय की जरूरत है।’’