कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसा: जान गंवाने वाले शेष 10 लोगों के शवों की पहचान, पांच का अंतिम संस्कार हुआ


तमिलनाडु में कुन्नूर के नजदीक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले शेष 10 सैन्यकर्मियों के पार्थिव शरीर की पहचान हो गई है और उनमें से पांच का अंतिम संस्कार शनिवार को उनके गृह क्षेत्रों में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया।


भाषा भाषा
देश Updated On :

नई दिल्ली। तमिलनाडु में कुन्नूर के नजदीक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले शेष 10 सैन्यकर्मियों के पार्थिव शरीर की पहचान हो गई है और उनमें से पांच का अंतिम संस्कार शनिवार को उनके गृह क्षेत्रों में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया।

वायुसेना के हेलीकॉप्टर के बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एल. एस. लिद्दर सहित 13 लोगों का निधन हो गया था। जनरल रावत, उनकी पत्नी और ब्रिगेडियर लिद्दर का शुक्रवार को दिल्ली छावनी स्थित बरार स्क्वेयर अंत्येष्टि स्थल पर अंतिम संस्कार किया गया था।

जूनियर वारंट अफसर (जेडब्ल्यूओ) ए. प्रदीप, विंग कमांडर पी. एस. चौहान, जेडब्ल्यूओ राणा प्रताप दास, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह और लांस नायक विवेक कुमार का अंतिम संस्कार शनिवार को दोपहर बाद कर दिया गया जबकि लांस नायक बी. साई तेजा का अंतिम संस्कार रविवार को होगा।

शनिवार रात, एक अधिकारी ने बताया कि बाकी के चार पार्थिव शरीर की ‘‘सही पहचान’’ डीएनए जांच के जरिए की गयी और उन्हें रविवार को संबंधित परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

ऐसा कहा जा रहा है कि चार पार्थिव शरीर की पहचान की प्रक्रिया आज देर शाम पूरी हुई।

लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह का अंतिम संस्कार रविवार को दिल्ली में बरार स्क्वेयर अंत्येष्टि स्थल पर होने की संभावना है जबकि हवलदार सतपाल राय, नायक गुरसेवक सिंह और नायक जितेंद्र कुमार के पार्थिव शरीर सेना के विमान से उनके गृह क्षेत्र भेजे जाएंगे।

जूनियर वारंट अफसर (जेडब्ल्यूओ) ए. प्रदीप का केरल के त्रिशूर जिले स्थित उनके पैतृक गांव में शनिवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

अधिकारियों के मुताबिक, उनके पार्थिव शरीर को पूर्वाह्न करीब 11 बजे दिल्ली से तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित सुलूर वायुसेना स्टेशन ले जाया गया और फिर इसे वहां से सड़क मार्ग से केरल स्थित उनके गांव पहुंचाया गया।

दिवंगत सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सड़क किनारे हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

प्रदीप के पार्थिव शरीर को अपराह्न करीब तीन बजे उनके पुथुर स्थित स्कूल में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद में, उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास ले जाया गया। इसके बाद, बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी।

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का शनिवार को आगरा के ताजगंज श्मशान घाट में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।