नई दिल्ली। देश में कोरोना के एक दिन में 1,65,553 नए मामले सामने आए जो 46 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,78,94,800 पर पहुंच गई है। रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर गिरकर 8.02 प्रतिशत रह गई जो लगातार छठवें दिन 10 प्रतिशत से कम है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 9.36 प्रतिशत है।
सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीमारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,25,972 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 3,460 मरीजों की मौत हुई है। मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 के लिए 20,63,839 नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही अब तक कुल 34,31,83,748 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
उसने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 21,14,508 रह गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 7.58 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 91.25 प्रतिशत है। संक्रमण के नए मामले 46 दिनों में सबसे कम है। भारत में 13 अप्रैल को महामारी के 1,61,739 मरीज सामने आए थे।
आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,54,54,320 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.17 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार पहुंच गए थे।
वहीं, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गए थे। भारत ने चार मई को दो करोड़ संक्रमितों का गंभीर आंकड़ा पार किया था।
देश में जिन 3,460 और लोगों ने जान गंवाई है उनमें से 832 लोगों की मौत महाराष्ट्र, 492 की कर्नाटक, 486 की तमिलनाडु, 198 की केरल, 155 की उत्तर प्रदेश, 148 की पश्चिम बंगाल, 125 की पंजाब, 122 की दिल्ली और 104 लोगों की मौत आंध्र प्रदेश में हुई।
वैश्विक महामारी से देश में अब तक 3,25,972 लोगों की मौत हुई है। इनमें से सबसे अधिक 94,030 लोगों की महाराष्ट्र, 28,298 की कर्नाटक, 24,073 की दिल्ली, 23,261 की तमिलनाडु, 20,208 की उत्तर प्रदेश, 15,268 की पश्चिम बंगाल, 14,305 की पंजाब और 12,979 लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 70 प्रतिशत से अधिक मौत अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई हैं।