मुंबई। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। पहले जहां 24 घंटे में 500-1000 नये केस आ रहे थे, अब बढ़कर 3900 तक पहुंच गया है। देश में कोरोना ने सबसे अधिक तबाही महाराष्ट्र में मचाई है। महाराष्ट्र में इस समय कोरोना के केस 15 हजार के पार पहुंच चुके हैं और 600 से अधिक की मौत भी हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में 36 जिलों में से 34 जिले कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा है। सबसे अधिक प्रभाव मुंबई में पड़ा है। यहां अकेले करीब 10 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। महाराष्ट्र की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह राज्य कहीं कोरोना के तीसरे, चौथे स्टेज पर तो नहीं पहुंच गया है, क्योंकि इस स्टेज में संक्रमण लगभग सभी जहगों में फैल चुका होगा है, वैसे में स्थिति नियंत्रण के बाहर हो जाती है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, महाराष्ट्र में स्थिति निश्चित रूप से इस समय चिंता का विषय है क्योंकि 36 में से 34 जिले कोविड19 से प्रभावित हैं।