कोरोना संक्रमण के मामले 88 लाख के पार, 93.09 प्रतिशत पहुंची रिकवरी रेट

भाषा भाषा
देश Updated On :

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 88 लाख के पार पहुंच गए, वहीं 82 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ संक्रमण से ठीक होने की दर 93.09 प्रतिशत हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

देश में कोविड-19 के 41,100 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 88,14,579 हुए, वहीं संक्रमण से 447 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,29,635 हो गई। लगातार पांचवें दिन उपचाराधीन मामलों की संख्या पांच लाख से नीचे बनी हुई है।

आंकड़ों के अनुसार देश में 4,79,216 मामले उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 5.44 प्रतिशत है। वहीं देश में 82,05,728 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं,और इस हिसाब से संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 93.09 प्रतिशत हो गई है। वहीं संक्रमण से मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है।

संक्रमण से हुई 447 लोगों की मौत में से महाराष्ट्र में 105, दिल्ली में 96, पश्चिम बंगाल में 53, उत्तर प्रदेश में 27 और केरल में 26 लोगों की मौत हुई। अब तक हुई कुल 1,29,635 मौतों में 45,914 महाराष्ट्र में, कर्नाटक में 11,508, तमिलनाडु में 11,466, पश्चिम बंगाल में 7,610, दिल्ली में 7,519, उत्तर प्रदेश में 7,354, आंध्र प्रदेश में 6,854, पंजाब में 4,428 और गुजरात में 3,797 लोगों की मौत हुई।

मंत्रालय ने कहा कि मौत के 70 प्रतिशत मामलों में लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। वहीं केन्द्र शासित क्षेत्र पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 36,324 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी। कई माह के बाद संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है।

पिछले 24घंटे में पुडुचेरी, कराइकल,माहे और यनम में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। तेलंगाना में संक्रमण के अब तक के सबसे कम 661 मामले सामने आए और इसी के साथ संक्रमण के मामले बढ़कर 2.57 लाख हो गए।

राज्य सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी। इसमें कहा गया कि शनिवार शाम आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे में संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गई, इससे मृतक संख्या बढ़ कर 1,404 हो गई।



Related