
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,132 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,39,71,607 हो गई। पिछले 215 दिन में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सबसे कम मामले हैं। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98 प्रतिशत हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 193 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,50,782 हो गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 2,27,347 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.67 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। उपचाराधीन मरीजों की ये संख्या पिछले 209 दिन में सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 3,624 की कमी दर्ज की गई।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝐂𝐎𝐕𝐈𝐃 𝐅𝐋𝐀𝐒𝐇https://t.co/vqLUPfVLwD pic.twitter.com/zziwofXhIB
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) October 11, 2021
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 58,36,31,490 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 10,35,797 नमूनों की जांच रविवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 1.75 प्रतिशत है, जो पिछले 42 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है।
#COVID19 Updates
🟤21,563 recoveries in the last 24 hours
🟤18,132 new cases in the last 24 hours
🟤Daily positivity rate (1.75%) less than 3% for last 42 days
Read here: https://t.co/9PQyGCV1jh #IndiaFightsCorona #LargestVaccinationDrive pic.twitter.com/qDMnjeqoHs
— PIB India (@PIB_India) October 11, 2021
वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.53 प्रतिशत है, जो पिछले 108 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है। अभी तक कुल 3,32,93,478 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 95.19 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 193 लोगों की मौत संक्रमण से हुई, उनमें से केरल के 85 और महाराष्ट्र के 28 लोग थे। देश में अभी तक संक्रमण से कुल 4,50,782 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,39,542 , कर्नाटक के 37,885, तमिलनाडु के 35,783, केरल के 26,258 , दिल्ली के 25,089, उत्तर प्रदेश के 22,896 और पश्चिम बंगाल के 18,905 लोग थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।