
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की मौत के आंकड़ों के फिर से मिलान के बाद हुई बढ़ोतरी से भारत में एक दिन में संक्रमण से मौत के 2,020 मामले सामने आए और मृतक संख्या बढ़कर 4,10,784 हो गई। वहीं, देश में 118 दिन बाद संक्रमण के सबसे कम 31,443 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,09,05,819 हो गई।
📍#COVID19 India Tracker
(As on 13th July, 2021, 08:00 AM)➡️New cases (in 24 hrs): 32,906
➡️Recovered: 3,00,63,720 (97.27%)👍
➡️Active cases: 4,32,778 (1.40%)
➡️Deaths: 4,10,784 (1.33%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/6k8wZCh3uh— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) July 13, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,31,315 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.40 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.28 प्रतिशत है।
आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 43,40,58,138 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 17,40,325 नमूनों की जांच सोमवार को की गई। देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर घटकर 1.81 प्रतिशत हो गई है। यह पिछले 22 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम है। नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर 2.28 प्रतिशत है। अभी तक कुल 3,00,63,720 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है।
देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 38.14 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
#COVID19 Updates
🔶38.14 cr. vaccine doses administered so far
🔷49,007 patients recovered during last 24 hours
🔶43.40 cr. tests total conducted
🔷Recovery Rate increases to 97.28%
Read: https://t.co/uVUpY7GTgQ#IndiaFightsCorona #largestVaccinationdrive pic.twitter.com/YlnmoEm6AB
— PIB India (@PIB_India) July 13, 2021
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के जो 2,020 मामले सामने आए, उनमें से मध्य प्रदेश के 1,481, महाराष्ट्र के 146 और करेल के 100 लोग थे।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,10,784 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,26,024 , कर्नाटक के 35,896 , तमिलनाडु के 33,454 , दिल्ली के 25,018 , उत्तर प्रदेश के 22,700 , पश्चिम बंगाल के 17,927 और पंजाब के 16,193 लोग थे।
State-wise details of Total Confirmed #COVID19 cases (till 13th July, 2021, 8 AM)
➡️States with 1-100000 confirmed cases
➡️States with 100001-800000 confirmed cases
➡️States with 800000+ confirmed cases
➡️Total no. of confirmed cases so far#StaySafe pic.twitter.com/aL1n2XhNHw— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) July 13, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।