नई दिल्ली। देश में जारी दूसरी लहर के दौरान पिछले 24 घंटों में 30,549 नए संक्रमित मामले दर्ज किए गए है। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,17,26,507 हो गयी है। इसी बीच अच्छी खबर यह है कि छह दिन बाद उपचाराधीन रोगियों की संख्या में कमी देखने को मिली है। जिस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों में दी गई है।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/hXEFL5BBDN pic.twitter.com/mcQIVzfUio
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) August 3, 2021
मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार संक्रमण से 422 रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या 4,25,195 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 4,04,958 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.28 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.38 प्रतिशत है।
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के मरीजों में 8,760 की कमी आई है। दैनिक संक्रमण दर 1.85 प्रतिशत है । साप्ताहिक संक्रमण दर 2.39 प्रतिशत है।
📍#COVID19 UPDATE (As on 3rd August, 2021)
✅30,549 daily new cases in last 24 hours
✅Daily positivity rate at 1.85%, less than 5% #Unite2FightCorona #StaySafe
1/4 pic.twitter.com/y6L1Ls4eBj
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) August 3, 2021
मंत्रालय ने बताया कि रविवार को 16,49,295 नमूनों की जांच की गई जिससे देश में अब तक हुई कोविड-19 संबंधी जांच की संख्या बढ़कर 47,12,94,789 हो गई है।
इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,08,96,354 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 47.85 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
✅47.85 crore vaccine doses administered so far
✅Testing capacity substantially ramped up- 47.12 crore tests conducted so far#We4Vaccine#LargestVaccinationDrive#Unite2FightCorona
Details: https://t.co/hvRjZKo4YM pic.twitter.com/SV4n1sE0jb
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) August 3, 2021
देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
आंकड़ों के मुताबिक महामारी से जिन 422 लोगों ने जान गंवाई है उनमें 118 केरल से और 90 महाराष्ट्र से हैं। अब तक कोविड-19 से देश में 4,25,195 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 1,33,038 की महाराष्ट्र, 36,612 की कर्नाटक, 34,130 की तमिलनाडु, 25,054 की दिल्ली, 22,763 की उत्तर प्रदेश, 18,161 की पश्चिम बंगाल और 16,294 लोगों की मौत पंजाब में हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।